newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election: चुनावी नतीजों से पहले दिखा कैप्टन अमरिंदर का अलग अंदाज, गाना गाकर विरोधियों पर साधा निशाना

Punjab Election: विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था। पार्टी के इसी फैसले से नाराज होकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी। बाद में कैप्टन ने अपनी अलग पार्टी (पंजाब लोक कांग्रेस) बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ा है।

नई दिल्ली। पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही समय शेष है। एक दिन बाद यानी 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आने हैं लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह का अलग अंदाज देखने को मिला। कैप्टन अमरिंदर ने ना सिर्फ माइक संभाला बल्कि गाने गाकर विरोधियों पर तंज भी कसा।

election

गाना गाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोग आपकी हर बात पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उसे चेहरे पर नहीं आने देना चाहिए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ”लोग ज़ालिम हैं हर एक बात का ताना देंगे…बातों बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आयेंगे…उनकी बातों का ज़रा सा भी असर मत लेना…वरना चेहरे की तासुर से समझ जायेंगे।”

आपको बता दें, विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं। डिनर पार्टी का आयोजन करने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से दिल्ली जाकर मुलाकात भी की थी। दिग्गजों के बीच हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

पटियाला से चुनाव लड़ रहे हैं कैप्टन

विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था। पार्टी के इसी फैसले से नाराज होकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी। बाद में कैप्टन ने अपनी अलग पार्टी (पंजाब लोक कांग्रेस) बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ा है। वो खुद पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन भी किया है। खैर अब देखरना होगा कि चुनाव में कैप्टन के लिए किस तरह की खबर सामने आती है।