newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cheetahs: कूनो में 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया, PM मोदी ने शेयर किया Video, आप भी देखिए कैसे चौकड़ी भर रहे

अभी और चीते भी कूनो नेशनल पार्क में लाकर छोड़े जाएंगे। ये चीते नामीबिया के अलावा साउथ अफ्रीका से लाए जाने हैं। कुल 50 चीतों को कूनो लाकर बसाने की योजना है। यहां की एक मादा चीता आशा के गर्भवती होने के भी आसार हैं। अगले कुछ हफ्ते में इसकी पुष्टि हो जाएगी। अभी किसी को भी उनके पास जाने की इजाजत नहीं है।

कूनो। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर है। यहां क्वारेंटीन का वक्त पूरा होने के बाद नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 2 को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। यहां अब ये चीते खुद शिकार करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों चीतों की हालत बहुत अच्छी है। वे माहौल में ढल गए हैं। बाकी 6 चीते भी जल्दी ही क्वारेंटीन का वक्त पूरा करने के बाद बड़े बाड़े में छोड़ दिए जाएंगे। इस बाड़े में पहले से ही चीतल लाकर रखे गए हैं। चीतलों की तादाद करीब 400 है। ऐसे में चीतों के लिए शिकार कर भोजन हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। भारत में चीतों को दोबारा बसाने की अहम कोशिश के तहत नामीबिया से ये चीते लाए गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने चीतों को कूनो में छोटे बाड़ों में छोड़ा था। तबसे इनको मांस दिया जा रहा था।

cheetah in kuno national park 1

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। मोदी ने चीतों के ठीक होने और बड़े बाड़े में छोड़े जाने पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा कि जल्दी ही बाकी चीतों को भी इसी माहौल में छोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों चीते पहले काफी घबराए हुए दिखते हैं, लेकिन बड़े बाड़े में कदम रखते ही वे चौकड़ी भरते दिख रहे हैं। वीडियो के आखिर में एक चीता शिकार को खाता भी दिख रहा है। इससे साफ हो रहा है कि वे माहौल में ढल गए हैं।

अभी और चीते भी कूनो नेशनल पार्क में लाकर छोड़े जाएंगे। ये चीते नामीबिया के अलावा साउथ अफ्रीका से लाए जाने हैं। कुल 50 चीतों को कूनो लाकर बसाने की योजना है। यहां की एक मादा चीता आशा के गर्भवती होने के भी आसार हैं। अगले कुछ हफ्ते में इसकी पुष्टि हो जाएगी। फिलहाल चीतों को किसी भी तरह की बीमारी से बचाने के लिए उनके संपर्क में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। पीएम मोदी ने ये भी निर्देश दे रखा है कि उनके परिवार से भी कोई आए, तो भी उसे चीतों के पास जाने की मंजूरी कतई न दी जाए।