newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने एकनाथ सरकार बनने पर दी बधाई, जानिए अपने ट्वीट में क्या लिखा…

Maharashtra: इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाते हुए एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया। इसकी घोषणा खुद देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की। उनके इस फैसले के बाद एकनाथ शिंदे को भी विश्वास नहीं हुआ होगा कि वो राज्य के सीएम बनेंगे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों से चल रही सियासी उठापठक पर आज आखिरकार विराम लग ही गया। गुरुवार को एकनाथ संभाजी शिंदे को प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद से महाविकास अघाड़ी सरकार पर खतरे की घंटी बजने लगी थी और आखिरकार 31 महीने पुरानी उद्धव सरकार गिर गई। वहीं महाराष्ट्र में नए सीएम के रूप में शपथ के बाद एकनाथ शिंदे को लगातार बधाई संदेश दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने एकनाथ शिंदे को सीएम और देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी। इसी बीच राज्य के पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी एकनाथ शिंदे को सीएम और फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि,’ मैं कामना करता हूं कि आप अच्छा काम करें।’

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाते हुए एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया। इसकी घोषणा खुद देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की। उनके इस फैसले के बाद एकनाथ शिंदे को भी विश्वास नहीं हुआ होगा कि वो राज्य के सीएम बनेंगे। लेकिन फडणवीस और भाजपा ने बड़ा गेम खेलते हुए एकनाथ को सीएम बना दिया।

बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम शिंदे को शनिवार को अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा है। इसके लिए शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। बता दें कि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा।