देश
Bhushan Desai Joins Shiv Sena: उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका, करीबी सुभाष देसाई के बेटे शिंदे गुट में हुए शामिल
Bhushan Desai Joins Shinde Faction: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजदूगी में भूषण देसाई ने शिवसेना की सदस्यता ली। बता दें कि सुभाष देसाई उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माने जाते हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार में उन्हें खनन और उद्योग मंत्री के तौर पर काम किया था। ऐसे में उद्धव ठाकरे के लिए ये परेशानी वाली खबर हो सकती है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। पहले राज्य की सत्ता उनके साथ से छीन गई। इसके बाद चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को तगड़ा झटका दिया था। आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना बताते हुए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह ‘तीर-कमान’ उनको दे दिया था। इसी बीच अब उद्धव ठाकरे के लिए बुरी खबर सामने आई है। उद्धव ठाकरे के करीबी सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई ने उन्हें झटका दिया है। दरअसल सुभाष देसाई के बेटे एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं। भूषण देसाई उद्धव का साथ छोड़कर शिंदे गुट का दामन थाम लिया है।
ठाकरे गटातील जेष्ठ नेते आणि माजी मंत्री सुभाष देसाई यांचे पुत्र भूषण देसाई यांचा आज मुंबईत मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेत प्रवेश. #SubhashDesai #BhushanDesai #Maharashtra @DDNewslive @DDNewsHindi #Shivsena pic.twitter.com/InZxR8dY1o
— DD Sahyadri News | सह्याद्री बातम्या (@ddsahyadrinews) March 13, 2023
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजदूगी में भूषण देसाई ने शिवसेना की सदस्यता ली। बता दें कि सुभाष देसाई का परिवार उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माना जाता हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार में उन्हें खनन और उद्योग मंत्री के तौर पर काम किया था। ऐसे में उद्धव ठाकरे के लिए ये परेशानी वाली खबर हो सकती है।
Maharashtra | Bhushan Desai, son of former industries minister & Uddhav Thackeray faction leader Subhash Desai joins CM Eknath Shinde’s Shiv Sena. pic.twitter.com/Y4MeNH4XtF
— ANI (@ANI) March 13, 2023
उधर बीएमसी इलेक्शन से पूर्व उद्धव ठाकरे के करीबी के बेटे भूषण देसाई के एकनाथ शिंदे खेम से जुड़ना काफी बड़ा कदम के तौर पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के बागी तेवर अपनाने के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद राज्य की सियासत में भूचाल आ गया था। फिर एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने भाजपा के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाई। भाजपा ने राज्य का सीएम एकनाथ शिंदे को चुनकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया था।
Breaking News : उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, सुभाष देसाई का बेटा शिवसेना में शामिल @Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXURgtc #BreakingNews #UddhavThackeray #Shivsena #Maharashtra pic.twitter.com/rcTULayo5v
— ABP News (@ABPNews) March 13, 2023