newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘बेशर्म रंग’ को लेकर किंग खान पर उमा भारती का फूटा गुस्सा, आमिर-सैफ को भी लिया निशाने पर

Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने खंडवा में मीडिया से बात करते हुए कहा, शाहरुख खान के प्रति नफरत के लिए वे खुद जिम्मेदार है और वो इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि एक बार आमिर, शाहरुख और सैफ ने कहा था कि हमें भारत में डर लगता है। लेकिन जब लोगों के गले काटे नुपूर शर्मा के बाद तब इन्होंने एक बार नहीं कहा कि हमको डर लगता है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर विवादों में घिरे हुए है। फिल्म के रिलीज होने से पहले शाहरुख और दीपिका पादुकोण लोगों के निशाने पर है। फिल्म पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’ लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। देशभर में इस फिल्म का  विरोध हो रहा है। साथ ही फिल्म को रिलीज नहीं करने की चेतावनी भी दी जा रही है। इस बीच अब पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता उमा भारती का रिएक्शन सामने आया है। उमा भारती ने एक्ट्रेस शाहरुख खान को निशाने पर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने आमिर खान और सैफ अली खान पर हमला बोला है।

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने खंडवा में मीडिया से बात करते हुए कहा, शाहरुख खान के प्रति नफरत के लिए वे खुद जिम्मेदार है और वो इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि एक बार आमिर, शाहरुख और सैफ ने कहा था कि हमें भारत में डर लगता है। लेकिन जब लोगों के गले काटे नुपूर शर्मा के बाद तब इन्होंने एक बार नहीं कहा कि हमको डर लगता है। यानि की उस समय चूक गए ये लोग और इसका परिणाम है लोगों को लगता है कि कट्टरपंथियों का साथ देते है और कट्टरपंथियों की गतिविधियों के समय में उसका विरोध नहीं करते है। इस कारण से लोगों का विश्वास और श्रद्धा खो चुके है। आगे उन्होंने कहा कि, सेंसर बोर्ड के हाथ में है वो उस गाने को काट दे।

गौरतलब है कि फिल्म पठान का पहला सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज हुआ है, तब से सुर्खियों में घिर हुआ है। गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग की बिकनी हुई है। जिसको लेकर देशभर में इसका विरोध किया जा रहा है। बिकनी के भगवा रंग होने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और हिंदू धर्म का अनादार करने का आरोप लगाया है। बता दें कि शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है। इसके अलावा मूवी दीपिका और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में है।