newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Took A Jibe At Shivpal Yadav : चचा को फिर मिला गच्चा…विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव पर कसा तंज, सीएम की बात का सपा नेता ने भी दिया मजेदार जवाब

Yogi Adityanath Took A Jibe At Shivpal Yadav : माता प्रसाद यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए सीएम योगी बोले, चचा बेचारा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा (अखिलेश यादव) हमेशा भयभीत रहता है। इसके बाद शिवपाल यादव ने सीएम की बात पर जवाब देते हुए कहा कि हम तीन साल आपके संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी दिया। शिवपाल की इस बात से तो पूरा सदन हंसी के ठहाके से गूंज उठा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए गए जाने पर बधाई देते हुए आज एक तीर से कई निशाने साधे। सीएम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए शिवपाल यादव को भी लपेट लिया। सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए माता प्रसाद पाण्डेय से कहा, पहले तो मैं आपको नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई देता हूं, ठीक है वो अलग बात है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा (अखिलेश यादव) हमेशा भयभीत रहता है। योगी की इस बात को सुनकर सदन में मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े। खुद शिवपाल यादव भी सीएम की बात सुनकर मुस्कुरा दिए।

हालांकि बाद में शिवपाल यादव ने सीएम की बात पर जवाब देते हुए कहा कि हम तीन साल आपके संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी दिया। शिवपाल की इस बात से तो पूरा सदन हंसी के ठहाके से गूंज उठा। तभी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी हल्के फुल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए शिवपाल से कहा कि अब तक तो आपको गच्चा खाने की आदत हो जानी चाहिए। शिवपाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब बीजेपी ने मुझे गच्चा दिया तो चुनाव में यूपी बहुत पीछे चली गई और समाजवादी पार्टी काफी आगे निकल गई।

शिवपाल ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर आपको फिर गच्चा देंगे। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव को लेकर तंज कसा हो। पहले भी सदन में कई बार सीएम योगी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शिवपाल पर कटाक्ष कर चुके हैं।