
लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार ने साल 2017 में सत्ता संभाली थी। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के साथ ही यूपी पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की छूट मिली थी। नतीजे में बीते 8 साल में यूपी पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है। यूपी पुलिस ने 2017 से 2025 में अब तक 238 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक यूपी पुलिस ने बीते 8 साल में एनकाउंटर में 9567 बदमाशों को घायल किया। जबकि, 30694 अपराधियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
यूपी के गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के दौरान मेरठ मंडल में 80, वाराणसी में 26, आगरा में 20, बरेली मंडल में 15, लखनऊ में 15, कानपुर में 11, प्रयागराज मंडल में 10 और गोरखपुर में 8 बदमाशों को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इनमें माफिया अतीक के बेटे असद समेत लाखों के इनामी बदमाश भी शामिल हैं। यूपी का कोई जिला ऐसा नहीं, जहां किसी बदमाश को यूपी पुलिस ने बीते 8 साल में आपराधिक गतिविधियां करने की छूट दी हो। जबकि, यूपी में गैर बीजेपी सरकार के दौरान बदमाशों की पौ-बारह थी। शाम ढलने के बाद अपराध होते थे और महिलाओं का भी बाहर निकलना बंद हो गया था।
यूपी में 2017 में सरकार गठन के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों पर जोरदार कार्रवाई करने की छूट यूपी पुलिस को दी थी। सीएम योगी ने खुद एक जनसभा से एलान किया था कि या तो यूपी के बदमाश सुधर जाएं वरना उनको यमलोक भेजा जाएगा। सीएम योगी की हरी झंडी मिलते ही यूपी पुलिस ने ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई की कि सूबे में लोगों को आतंकित करने वाले बदमाशों को नानी याद आने लगी। दर्जनों बदमाश ऐसे भी हैं, जिन्होंने भविष्य में अपराध न करने की बात तख्ती में लिखकर गले में लटकाई और थानों में जाकर सरेंडर किया। बदमाशों का खौफ खत्म होने से यूपी में उद्योग भी लगने लगे हैं। जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिल रहा है।