newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: गडकरी ने ठाकरे को लिखी चिट्ठी, शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगाए बड़े आरोप, दी ये चेतावनी

Maharashtra: अपने पत्र में गडकरी ने दो टूक में यह भी कहा है कि अगर शिवसेना का इस तरह राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में दखल रहा तो हमारे मंत्रालय को सूबे में राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम को मंजूरी देने पर विचार करना होगा। 

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी है। इस लेटर बम में उन्होंने शिवसेना पर जोरदार प्रहार किया है, साथ ही कई बड़े आरोप भी लगाए है। जिसके महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ सकता है। दरअसल इस चिट्ठी में नितिन गडकरी शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर बड़े गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि राज्य में बनाए जा रहे नेशनल हाईवे के विकास कार्यों में शिवसेना के कार्यकर्ता दखल दे रहे हैं। इतना ही नहीं केंद्रीय मंंत्री गडकरी ने राज्य में हो रहे काम को रोकने की भी चेतावनी दे डाली।

nitin gadkari

अपने पत्र में गडकरी ने दो टूक में यह भी कहा है कि अगर शिवसेना का इस तरह राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में दखल रहा तो हमारे मंत्रालय को सूबे में राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम को मंजूरी देने पर विचार करना होगा।

बता दें कि महाराष्ट्र के वाशिम जिले में नेशनल हाईवे का काम जारी है लेकिन यहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं के दखल और गुंडागर्दी की लगातार शिकायतें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास पहुंची थी। जिस पर अब उन्होंने एक्शन लेते हुए राज्य के सीएम ठाकरे को मामले से अवगत करते हुए चिट्ठी लिखकर  चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर सीएम ठाकरे मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करेंगे तो कई लोगों को नुकसान होगा।