newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: अखिलेश के दावे पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की भविष्यवाणी, बोले- “400 में से एक जीरो निकालने के बाद..”

UP Election: मेरठ पहुंचे रामदास आठवले ने कहा कि वे एनडीए में शामिल हैं, इसलिए यूपी में भी रिपब्लिकन पार्टी, बीजेपी से गठबंधन पर बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सात-आठ सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि सात जनवरी को लखनऊ में आरपीआई बड़ी रैली करने जा रही है, जिसके बाद गठबंधन पर तस्वीर साफ होगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। चाहे उनका कविता के जरिए विपक्ष पर हमला बोलना हो या फिर कटाक्ष करना, रामदास आठवले बयान देकर हलके-फुल्के अंदाज में ही विपक्ष पर हमला करते हैं। इस वक्त पूरे देश में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चर्चा हो रही हैं। अपने एकदिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अपनी बात कहीं और विपक्ष के साथ अखिलेश यादव के दावे को लेकर भी बयान दिया है.

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इस बार समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 400 सीटें जीतकर आने वाली है. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले  ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा है कि यूपी में फिर भाजपा सरकार बनेगी। अखिलेश यादव भले ही 400 सीट जीतने की बात कर रहें हों, लेकिन उनकी सिर्फ 40 सीटें आएंगी। अखिलेश यादव की एक जीरो इधर की तरफ आ जाएगी।इसलिए यूपी में बीजेपी फिर सरकार बनाएगी। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि यूपी में रिपब्लिकन पार्टी बसपा का विकल्प बनेगी

akhilesh yadav

मेरठ पहुंचे रामदास आठवले ने कहा कि वे एनडीए में शामिल हैं, इसलिए यूपी में भी रिपब्लिकन पार्टी, बीजेपी से गठबंधन पर बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सात-आठ सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि सात जनवरी को लखनऊ में आरपीआई बड़ी रैली करने जा रही है, जिसके बाद गठबंधन पर तस्वीर साफ होगी। कृषि कानून पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि कृषि कानून सर्कार ने वापस ले लिया है लेकिन वो किसानों के हित में ही था.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के विवाद और पत्रकारों के साथ अभद्रता पर रामदास आठवले ने कहा कि कोई मंत्री या कोई भी हो, कानून बड़ा कोई नहीं है. अगर पुलिस के पास सबूत हैं तो कार्रवाई करे. इससे पहले आठवले ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान की दादागिरी सिर्फ नरेंद्र मोदी ही खत्म कर सकते हैं. इसलिए भारत को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जरूरत है. तब भी आठवले ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा था कि 400 में से एक जीरो निकालने के बाद जो बचेगा उतनी सीट ही अखिलेश यादव जीत पाएंगे, सपा को 40 से 50 सीट ही मिलने वाली है. आठवले ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और आरपीआई मिलकर सपा पर बुलडोजर चलाएंगे.