UP: नेपाल सीमा से सटे यूपी के इलाकों में तेजी से बढ़ी अल्पसंख्यकों की आबादी, सरकार के मुताबिक मस्जिद-मदरसों की तादाद में भी बड़ा इजाफा

नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े यूपी के इलाकों में पिछले कुछ समय से बेतहाशा आबादी बढ़ रही है। इनमें अल्पसंख्यक यानी मुस्लिमों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही इन इलाकों में मस्जिद और मदरसों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। एक टीवी चैनल की ग्राउंड रिपोर्ट से ये तस्वीर सामने आई है।

Avatar Written by: September 4, 2022 7:55 am
india nepal border

लखीमपुर खीरी/बहराइच। नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े यूपी के इलाकों में पिछले कुछ समय से बेतहाशा आबादी बढ़ रही है। इनमें अल्पसंख्यक यानी मुस्लिमों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही इन इलाकों में मस्जिद और मदरसों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के रिपोर्टर ने इन इलाकों में खुद घूमकर इस हालात का पता लगाया है। टीवी चैनल से कैमरे पर बातचीत में लोगों ने भी माना कि यहां जनसंख्या बढ़ी है और अफसरों ने भी माना है कि मस्जिद और मदरसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बता दें कि नेपाल से सटे यूपी के 7 जिले हैं। इनके नाम लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और महराजगंज हैं।

file pic muslims

यूपी के नेपाल सीमा से सटे जिलों में करीब 1000 गांव हैं। इनमें से 116 गांवों में मुस्लिमों की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है। जबकि, 303 गांव ऐसे हैं, जिनमें अल्पसंख्यक आबादी 30 से 50 फीसदी के बीच है। इन गांवों में अप्रैल 2018 से मार्च 2022 तक मस्जिद और मदरसों की संख्या में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। साल 2018 में यूपी के नेपाल से सटे इलाकों में 1349 मस्जिद और मदरसे हुआ करते थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 1688 हो गई है। इन आंकड़ों ने खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं और गहन जांच चल रही है।

लखीमपुर खीरी के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वेदपाल ने टीवी चैनल को बताया कि इस बारे में उनके विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। खास बात ये भी कि इन इलाकों में स्थानीय लोग भी कह रहे हैं कि पिछले समय से यहां अचानक जनसंख्या भी तेजी से बढ़ी है। मसलन बहराइच के रुपईडिहा में ही एक स्थानीय व्यक्ति ने टीवी चैनल को ऑन कैमरा बताया कि साल 1965 में यहां 650 के करीब वोटर यहां थे। अब यहां सीमा पार से लोग आकर भी बस रहे हैं। उस शख्स ने दावा किया कि अब रुपईडिहा में 16000 से ज्यादा वोटर हैं। जबकि, कुल आबादी 20000 के करीब हो चुकी है।