केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की चीन को चेतावनी, ‘भारत डिजिटल स्ट्राइक करना भी जानता है’

59 चीनी ऐप्स को बैन किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देशवासियों की रक्षा के लिए भारत डिजिटिल स्ट्राइक भी कर सकता है।

Avatar Written by: July 2, 2020 2:03 pm

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है। इसके बीच चीन को दोहरी मार देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जहां सीमा पर हमारे वीर जवान चीनी सैनिकों को लगातार आंख दिखा रहे हैं। वहीं सरकार आर्थिक मोर्चे पर चीन को एक के बाद एक बड़े झटके दे रही है। भारत सरकार ने 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया तो इससे चीन बौखला उठा।

chinese apps

 

59 चीनी ऐप्स को बैन किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देशवासियों की रक्षा के लिए भारत डिजिटिल स्ट्राइक भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए, देशवासियों की डिजिटल सुरक्षा और गोपनीयता के लिए हमने 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें टिकटॉक भी शामिल है।

Ravi Shankar Prasad

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत अपनी सीमा पर आंख में आंख डालकर बात करना जानता है और भारत लोगों की रक्षा के लिए डिजिटल स्ट्राइक करना भी जनता है। उन्होंने कहा कि देश को मोबाइल ऐप्स के मामले में आत्मनिर्भर बनाना होगा।

boycott chinese products

इससे पहले डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम में केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि चीनी ऐप्स पर हमने जो प्रतिबंध लगाया है, मुझे लगता है कि यह एक बड़ा अवसर है। क्या हम भारतीयों द्वारा बनाए गए अच्छे ऐप के साथ मार्केट में आ सकते हैं? हमें कई कारणों से अपने एजेंडे पर चलने वाले विदेशी ऐप्स पर निर्भरता को रोकना है।

RAVISHANKAR PRASAD

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है। सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन टैलेंट को आप (इंफोसिस के नंदन नीलकेणी) जैसे लोगों की मदद की जरूरत है। देश में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप की बहुत संभावना है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि हमारा मकसद भारत को सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाने का है। इसके लिए स्टेक होल्डर से बात करके नीति बना ली गई है। हम चाहते हैं कि तमाम डिजिटल मीडियम में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही भारत सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने। भारत दुनिया का सॉफ्टवेयर हब बने।

Latest