newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Leader Shot: पंजाब में बीजेपी नेता बलविंदर गिल को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, बाल-बाल बची जान

पंजाब में पिछले कुछ समय से हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं पर लगातार हमले की घटनाएं हुई हैं। 2021 में तत्कालीन बीजेपी विधायक पर हमला हुआ था। इससे पहले 4 नवंबर 2022 को पंजाब के अमृतसर में ही शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। अब बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया है।

अमृतसर। अज्ञात हमलावरों ने बीती रात करीब 10 बजे पंजाब में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के महासचिव बलविंदर गिल को गोली मार दी। उनको केडी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस हमले में बलविंदर बाल-बाल बच गए। डॉक्टरों के मुताबिक बलविंदर गिल के जबड़े में गोली लगी है। उनके जबड़े की हड्डी गोली लगने से टूट गई है। अस्पताल के डॉक्टर रणधीर ने बताया कि बलविंदर की हालत अभी स्थिर है। वो खतरे से बाहर हैं। पंजाब में पिछले कुछ समय से हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं पर लगातार हमले की घटनाएं हुई हैं। इससे पहले 4 नवंबर 2022 को पंजाब के अमृतसर में ही शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। अब बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया है।

murder of sudhir suri
अमृतसर में शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की हत्या की गई थी।

सुधीर सूरी की हत्या उस वक्त की गई थी, जब वो एक मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। मंदिर के बाहर कूड़ेदान में देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली थी। जिसका सुधीर सूरी विरोध कर रहे थे। तभी मौके पर मौजूद एक हमलावर ने उनको करीब से गोली मार दी थी। सुधीर सूरी इस फायरिंग की घटना में मौके पर ही मारे गए थे। हमलावर की पहचान संदीप सिंह के तौर पर हुई थी। नवंबर 2022 में ही आईबी ने लगातार 2 रिपोर्ट दी थीं। इनमें बीजेपी के नेताओं पर हमले का अंदेशा जताया गया था।

attack on bjp mla arun narang
किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी के विधायक अरुण नारंग पर हमला हुआ था।

किसान आंदोलन के दौरान भी पंजाब में प्रदर्शनकारियों ने अबोहर से बीजेपी के विधायक अरुण नारंग पर हमला किया था। उनसे मारपीट और कपड़े फाड़ डाले गए थे। अरुण नारंग पर हमले के बाद पंजाब की तत्कालीन सरकार ने बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा करने के भी आदेश जारी किए थे। बलविंदर पर हुए हमले के बाद इन सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के नेता इस हमले के बाद अब राज्य सरकार को कानून और व्यवस्था पर घेरने की तैयारी में हैं।