newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Assembly Election 4th Phase: यूपी में चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 57.45 फीसदी मतदान

आज की वोटिंग मुख्य रूप से अवध के इलाके और बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर हो रही है। इस दौर में राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटें भी हैं। सूबे में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, समाजवादी पार्टी और बीएसपी भी सरकार बनने का दावा कर रही हैं।

लखनऊ। यूपी विधानसभा के चौथे दौर के लिए आज वोटिंग हो रही है। लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदाता सुबह से ही मतदान करने से लिए लाइन में लगे हैं। चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में 16 सीटें सुरक्षित हैं।  इससे पहले 3 दौर की वोटिंग सूबे में हो चुकी है। आज के दौर में अवध और बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानिए वोटिंग की पल-पल की खबरें…

UP voting

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बुधवार को शाम पांच बजे तक 57.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी।

यूपी में दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आयोग ने कहा कि फिलहाल 49.89 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमान पर आधारित है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों के सामने आने में समय लग सकता है।

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान चल रहा है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। एक बजे तक 37.45 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, एक बजे तक पीलीभीत में 41.23, खीरी 40.90, सीतापुर 36.98, हरदोई 34.29, उन्नाव 35.1, लखनऊ 35, रायबरेली 40.17, बांदा 37.66, फतेहपुर 40.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक कुल 37.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी मतदान करने पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच पत्रकार लगातार उनसे सवाल पूछते रहे लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया और विजय चिन्ह दिखाते हुए रवाना हो गए। उनके चारों ओर सुरक्षा में इतने जवान तैनात थे कि केंद्रीय मंत्री टेनी बड़ी मुश्किल से कैमरों में कैद हो सके।

चौथे चरण के मतदान के दौरान लखीमपुर खीरी में मतदान ठीक-ठाक चल रहा था। लखीमपुर खीरी की लखीमपुर सदर विधानसभा के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम मशीन पर फेवीक्विक लगाया। इसी दौरान कादीपुर क्षेत्र में एक युवक की अराजकता के कारण मतदान करीब करीब 15 मिनट तक बाधित रहा। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस उसको गिरफ्तार करने के अभियान में लगी है। इसने ईवीएम में साइकिल चुनाव चिन्ह वाले स्थान पर फेविक्विक डाल दिया। जिससे कारण उसका संचालन बंद हो गया। इसकी सूचना बीएलओ ने अधिकारियों को दी तो वहां खलबली मच गई। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने ईवीएम बदलवा दी और करीब 15 मिनट बाद मतदान फिर से बहाल हुआ।

सुबह 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार, 11 बजे तक पीलीभीत में 27.44 फीसदी, खीरी में 26.28, सीतापुर में 22.13, हरदोई में 20.13, उन्नाव में 21.36, लखनऊ में 21.41, रायबरेली में 21.42, बांदा में 23.92 और फतेहपुर में 22.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक कुल 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

-बीएसपी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में अपना वोट डाला।

mayawati voting

उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। तस्वीरें स्कॉलर्स होम स्कूल की हैं।


-पीएम नरेंद्र मोदी ने भी यूपी की जनता से अपने मताधिकार का बड़ी संख्या में इस्तेमाल करने की अपील की है।

-यूपी की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

-यूपी के सीएम योगी ने आम लोगों से इस दौर में बड़ी तादाद में वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि दंगामुक्त, भयमुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए वोट दें।

-यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

-इन सीटों पर 625 उम्मीदवार मैदान में हैं।

-साल 2017 में बीजेपी ने इन 59 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी।

-आज के दौर में योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

-आज मैनपुरी की करहल सीट के जसवंतपुर मतदान केंद्र पर भी फिर से वोट पड़ रहे हैं।