newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले मोहम्मद रईस को किया गिरफ्तार

इसके अलावा उसने अपने कई दोस्तों के मन में भारत के खिलाफ नफऱत का जहर बोकर उन्हें भी आईएसआई के लिए काम करने के प्रति प्रेरित किया। यूपी एटीएस की पूछताछ में उनसे यह बात कबूला है कि उसने अपने कई दोस्तों को आईएसआई का एजेंट बनवाने में मदद की।

नई दिल्ली। यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद रईस गोंडा का रहने वाला है। वह चंद पैसों के लिए भारत से संबंधित जानकारी आईएसआई एजेंट को मुहैया कराता था। पूछताछ में उसने इस बात को कबूला है कि बीते दिनों भारत से संबंधित एक जानकारी आईएसआई को देने के एवज में उसे 15 हजार रुपए मिले थे। पूछताछ में उसने बताया कि अरमान नामक शख्स ने आईएसआई से उसका संपर्क कराया था। इसके बाद से ही उसने आईएसआई के लिए काम करना शुरू कर दिया।

इसके अलावा उसने अपने कई दोस्तों के मन में भारत के खिलाफ नफऱत का जहर बोकर उन्हें भी आईएसआई के लिए काम करने के प्रति प्रेरित किया। यूपी एटीएस की पूछताछ में उनसे यह बात कबूला है कि उसने अपने कई दोस्तों को आईएसआई का एजेंट बनवाने में मदद की। बीते दिनों उसने भारत से जु़ड़े कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें आईएसआई को भेजी थी। बहरहाल, अब एटीएस अरमान और सलमान को पकड़ने के लिए मुंबई रवाना हो चुकी है। जहां उनसे भी पूछताछ की जाएगी , ताकि मामले के बारे में तह तक जानकारी जुटाई जा सकें।

up ats

उधर, इस मामले में यूपीम एटीएस ने अपने दिए बयान में कहा कि एक ऐसा तंत्र स्थापित किया गया है, जो कि लगातार लोगों को नौकरी का झांसा देकर आईएसआई में शामिल करा रहा है और उन्हें भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल करा रहा है। हालांकि, हमारी कार्रवाई जा रही है। पूरी उम्मीद है कि आगामी दिनों में इस पूरे तंत्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यूपी एटीएस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।