newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सपा सासंद बर्क का बड़ा बयान, कहा- देश में मुस्लिम समुदाय सुरक्षित नहीं हैं, हो रहा जुर्म-नाइंसाफी

UP: राबिया के मामले पर न्यायिक जांच की मांग करते हुए बर्क ने कहा कि जो असली गुनहगार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा बर्क ने राबिया सैफ़ी के घर वालों में से किसी एक को सरकारी नौकरी मिलने की बात कही।

नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों से अपनी और पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है। संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुस्लमानों को लेकर बयान देते हुए कहा कि देश में मुस्लिम समुदाय सुरक्षित नहीं हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि जितना देश पर मुस्लमालों का हक है उतना किसी और का नहीं है।शफीकुर्रहमान बर्क ने संभल स्थित अपने आवास पर बुलाई गई एक प्रेस काफ्रेंस में दिल्ली में सिविल डिफेंस में काम करने वाली राबिया सैफी के साथ हुई घटना पर न्यायिक जांच की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही सजा मिलनी चाहिए। इसके आगे उन्हें देश में मुस्लमानों के सुरक्षित ना होने की बात कही। बर्क ने कहा, ‘देश में मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है। ज्यादती हो रही है। मोब लिंचिंग हो रही है। कहीं भी मुसलमान को अकेला पाकर उस पर बेवजह इल्जाम लगाए जाते हैं कि तूने यह किया, वह किया। उसके साथ मारपीट की जा रही है। इस देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं’।

Shafiqur Rahman Burke Samajwadi Party
वहीं आगे वर्क ने कहा, ‘मुल्क किसी के ‘बाप की जागीर’ नहीं है, ये हमारा भी मुल्क है। हमने भी इस मुल्क में करीब 800 साल हुकुमरानी की है। ऐसे में इस मुल्क के हम भी हुक्मरान रहे हैं। बर्क ने कहा कि तारीख गवाह है कि हमने किसी को सताया नहीं है और न ही किसी के साथ ज्यादती की। वहीं राबिया के मामले पर उन्होंने कहा, ‘राबिया सैफ़ी दिल्ली में सिविल डिफेंस में कार्यरत थी जिन लोगों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया, बलात्कार किया, उसे चाकू घोंपा। ये बिलकुल ठीक नहीं है। ऐसी स्थिती में देश में कोई शरीफ भला कैले जिंदा रहेगा’।

shafiqur rehman barq

घटना की हो न्यायिक जांच

राबिया के मामले पर न्यायिक जांच की मांग करते हुए बर्क ने कहा कि जो असली गुनहगार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा बर्क ने राबिया सैफ़ी के घर वालों में से किसी एक को सरकारी नौकरी मिलने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि राबिया के परिवार वालों के लिए एक करोड़ की आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।