newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhagat Singh Koshyari: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, रमेश बैस को मिला पद, शिव प्रताप और कटारिया भी बने राज्यपाल

लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर आरके माथुर का पद से इस्तीफा भी मंजूर किया गया है। बिहार के गवर्नर फागू चौहान अब मेघालय के गवर्नर पद पर भेजे गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल प्रदेश का गवर्नर बनाया गया है। बीजेपी के बड़े नेता रहे गुलाब चंद कटारिया असम के गवर्नर होंगे।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उनकी जगह झारखंड के गवर्नर रमेश बैस को महाराष्ट्र भेजा गया है। लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर आरके माथुर का पद से इस्तीफा भी मंजूर किया गया है। बिहार के गवर्नर फागू चौहान अब मेघालय के गवर्नर पद पर भेजे गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल प्रदेश का गवर्नर बनाया गया है। बीजेपी के बड़े नेता रहे गुलाब चंद कटारिया असम के गवर्नर होंगे। राष्ट्रपति ने 13 गवर्नर और लेफ्टिनेंट गवर्नर की नियुक्ति की है। बता दें कि कोश्यारी ने बीते दिनों कहा था कि वो अब गवर्नर पद पर रहना नहीं चाहते।

governor appointments

भगत सिंह कोश्यारी मूल रूप से उत्तराखंड के हैं। वो यूपी और उत्तराखंड में विधायक और मंत्री भी रहे। भगत सिंह कोश्यारी काफी समय से महाराष्ट्र के गवर्नर पद पर थे। महाराष्ट्र में मचे सियासी उठापटक का दौर भी कोश्यारी ने देखा। उन्होंने कहा था कि अब वो काम नहीं कर सकते और गवर्नर पद से हटने की इच्छा पीएम नरेंद्र मोदी से जता चुके हैं। तभी से माना जा रहा था कि भगत सिंह कोश्यारी को हटाकर उनकी जगह किसी और को महाराष्ट्र में गवर्नर का पद सौंपा जा सकता है। अब रमेश बैस को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

home ministry

यूपी के बड़े बीजेपी नेताओं में शामिल रहे शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल का गवर्नर बनाकर बड़ा ओहदा दिया गया है। वो मोदी सरकार में पहले मंत्री भी रह चुके हैं। गवर्नर पद के लिए व्यक्ति के नाम की सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय करता है। इसी सिफारिश पर राष्ट्रपति अपनी मंजूरी देती हैं।