newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कल्याण सिंह की अस्थिकलश यात्रा निकालेगी बीजेपी, काशी, प्रयाग और अयोध्या में होगा विसर्जन

Kalyan Singh: कल्याण सिंह ने हालांकि दो बार बीजेपी छोड़ी थी, लेकिन राम मंदिर आंदोलन  के पोस्टब्वॉय को निधन पर सम्मान देने और श्रद्धांजलि देने में बीजेपी नेतृत्व ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

लखनऊ। बीजेपी ने पूर्व सीएम और पार्टी के दिग्गज नेता रहे कल्याण सिंह की अस्थिकलश यात्रा निकालने का फैसला किया है। कल्याण सिंह का 23 अगस्त को निधन हो गया था। अस्थिकलश यात्रा के लिए बीजेपी और संघ के नेताओं ने बात की है। कल्याण की अस्थियों को वाराणसी में गंगा, अयोध्या में सरयू और प्रयागराज में संगम पर विसर्जित करने की योजना है। कल्याण सिंह 48 दिन तक मौत से जंग लड़ते रहे थे। उनके निधन के बाद से नरौरा में अंतिम संस्कार तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार काम किया। बताया जा रहा है कि 27 अगस्त को कल्याण सिंह की अस्थियां चुनी जाएंगी। जिसके बाद 1 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थिकलश यात्रा निकलेगी। इस यात्रा में बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

Kalyan singh last rite

संघ के सह कार्यवाह कृष्णगोपाल और बीजेपी के नेता इस अस्थिकलश यात्रा की योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं। यात्रा के लिए रूट भी तय किया जा रहा है। बता दें कि कल्याण सिंह के निधन पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा था कि कल्याण ने जो सपने देखे थे, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा।

JP Nadda and Swatantra Dev Singh BJP Kalyan Singh

मोदी की मौजूदगी में कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनके शव पर बीजेपी का झंडा भी रखा गया था। कल्याण सिंह ने हालांकि दो बार बीजेपी छोड़ी थी, लेकिन राम मंदिर आंदोलन  के पोस्टब्वॉय को निधन पर सम्मान देने और श्रद्धांजलि देने में बीजेपी नेतृत्व ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अब यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अस्थिकलश यात्रा निकालने का फैसला किया गया है। कल्याण सिंह ओबीसी में लोध जाति के बड़े नेता हुआ करते थे।