
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज अपने सरकारी आवास पर 05 एंबुलेंस को झण्डी दिखाकर रवाना किया। ज्ञातव्य है कि यह एम्बुलेंस भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक अजय कुमार खन्ना ने जनपद लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी व कानपुर नगर के लिए एम्बुलेंस की प्रतीकात्मक चाबी भेंट की।
.@TheOfficialSBI द्वारा दिए गए एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… pic.twitter.com/f5BcnkODl7
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 11, 2020
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।