newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: काल भैरव-काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, चाय की चुस्की; वाराणसी दौरे पर पहुंचे CM योगी और जेपी नड्डा

Uttar Pradesh: सीएम योगी गुरुवार रात को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। वहीं गुरुवार रात में काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सीएम योगी शुक्रवार सुबह एक बार फिर दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने षोडशोपचार विधि से श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजन-अर्चन किया। सीएम योगी के साथ जेपी नड्डा ने नव्य-भव्य विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी किया।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार सुबह काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। वहीं काल भैरव मंदिर के पास सीएम योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने एक दुकान पर रुककर चाय की चुस्की भी ली। सीएम योगी और जेपी नड्डा आम आदमी की तरह चाय का आनंद उठाते दिखाई दिए। भाजपा अध्यक्ष ने चाय विक्रेत से चाय विक्रेता के साथ वार्ता भी की।  उनके साथ योगी सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय निवासी और मंदिर आने वाले दर्शनार्थी हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से दोनों नेताओं का अभिनंदन करते रहे।

CM Yogi and nadda

सीएम योगी गुरुवार रात को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। वहीं गुरुवार रात में काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सीएम योगी शुक्रवार सुबह एक बार फिर दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने षोडशोपचार विधि से श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजन-अर्चन किया। सीएम योगी के साथ जेपी नड्डा ने नव्य-भव्य विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी किया।

मिशन 2024 को देखते भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में जनता को रिझाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए है।