newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPPCL On Holi: होली पर यूपी में होगी बिना कटौती बिजली सप्लाई, यूपीपीसीएल ने की व्यवस्था

UPPCL On Holi: इससे पहले यूपी सरकार दशहरा, नवरात्रि और दीपावली के अलावा अयोध्या में श्री रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी 75 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों, नगर पंचायत मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों और जनपद मुख्यालयों में बिना कटौती 24 घंटे बिजली सप्लाई कर रिकॉर्ड बना चुकी है।

लखनऊ। रंगों के त्योहार होली पर यूपी में सभी जगह बिना कटौती बिजली सप्लाई होगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यूपी पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष गोयल ने पांचों डिस्कॉम को बिना कटौती और ट्रिपिंग बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। होली के दौरान प्रदेश में 24 घंटे बिजली की सप्लाई होगी। इससे पहले यूपी सरकार दशहरा, नवरात्रि और दीपावली के अलावा अयोध्या में श्री रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी 75 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों, नगर पंचायत मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों और जनपद मुख्यालयों में बिना कटौती 24 घंटे बिजली सप्लाई कर रिकॉर्ड बना चुकी है।

होली में जगमगाएगा यूपी

यूपीपीसीएल अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि होली के महत्व के कारण यूपी को रोशनी से जगमगाए रखने का फैसला किया गया है। इससे आम लोगों के साथ ही कारोबार करने वालों को भी लाभ होगा। अध्यक्ष ने बताया कि होली के दौरान पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिना कटौती के बिजली दी जाएगी। यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने विभाग के अफसरों को निर्देश दिया है कि इस बारे में पूरी सावधानी बरतें और सबको लगातार बिजली देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। डॉ. गोयल ने बताया कि बिजली सप्लाई में लगे अफसरों को त्योहार पर बिना किसी बाधा के बिजली सप्लाई के लिए कहा गया है। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, चीफ इंजीनियरों सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि होली के बाद भी प्रदेश में तय शेड्यूल के तहत बिजली की सप्लाई सुनिश्चित रहे।

जानिए यूपी के किन क्षेत्रों में हो रही कितने घंटे बिजली सप्लाई

यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 18 घंटे बिजली आपूर्ति तय हुई है। वहीं नगर पंचायत मुख्यालयों के लिए 21.30 घंटे, तहसील मुख्यालयों के लिए 21.30 घंटे और जिला मुख्यालयों के लिए 24 घंटे आपूर्ति सरकार की तरफ से तय की गई है। बुंदेलखंड के सभी 7 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली देने की व्यवस्था है। सभी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। हालांकि, त्योहारों पर यूपीपीसीएल सभी क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया कराता है।