newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा’, CM योगी की माफियाओं को चुनौती, बताया 2022 में क्यों जरूरी है BJP

UP: आने वाले साल में देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। हालांकि 403 विधानसभा सीटों पर होने वाले इन चुनावों की तारीखों का ऐलान होने में अभी वक्त है।

नई दिल्ली। आने वाले साल में देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। हालांकि 403 विधानसभा सीटों पर होने वाले इन चुनावों की तारीखों का ऐलान होने में अभी वक्त है। लेकिन उससे पहले ही सभी पार्टियों ने अपना प्रचार तेजी से शुरू कर दिया है, गुरुवार को बीजेपी ने भी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया था। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की थी। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि साल 2022 में बीजेपी का आना जरूरी क्यों है।

कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि साल ‘2017 में जब हमारी सरकार आई तो सबसे पहला काम किसानों की कर्जमाफी का किया था, लेकिन 2012 में जब सपा की सरकार आई थी तो उसने सबसे पहले राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए थे। यही अंतर है भाजपा की सरकार में और परिवारवादी की सरकार में।’ अपने भाषण में सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘गांव-गांव जाकर अलख जगाने की जरूरत है कि साल 2022 में भी बीजेपी क्यों जरूरी है? प्रदेश में भाजपा सरकार रहेगी तो कोई दंगा करने का दुस्साहस नहीं करेगा। कोई गुंडा-माफिया किसी गरीब, किसान या व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकेगा, अगर करेगा तो बुलडोजर चलाया जाएगा।’

सीएम योगी का दावा

इसके साथ ही सीएम योगी ने दावा किया कि भू-माफियाओं के कब्जे से सरकार ने अभी तक 1.5 लाख एकड़ से ज्यादा की जमीन खाली करवा ली है। साथ ही कहा गया है कि जो जमीन खाली कराई गईं है, वहां कर्मचारियों, पत्रकारों और वकीलों के लिए सस्ते मकान बनाए जाएंगे। योगी ने इस दौरान सपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की कीमत पर राजनीति करती है। 1952 में कांग्रेस ने कश्मीर में आतंकवाद की जड़ को बोया था, लेकिन अनुच्छेद 370 को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया।