newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में जबरदस्त उत्साह, शंखनाद के बीच राम नाम की सुनाई दे रही गूंज

Ayodhya Ram Mandir: बता दें कि बीते दिनों लालू प्रसाद यादव, सीता राम येचुरी सहित कई अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया गया है, जिसे अब पार्टी के लिए धर्मसंकट के रूप में रेखांकित किया जा रहा है।

नई दिल्ली। रामभक्तों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाले है। 22 जनवरी 2024 को रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसे लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा चुका है। लोगों में राम मंदिर को लेकर उमंग देखते ही बन रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी गणमान्यों को आमंत्रित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, बॉलीवुड सितारों और तमाम उद्योगपति को इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत न्योता दिया जा चुका है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इसी बीच अब खबर है कि विष्णु शंख दल अयोध्या पहुंच गया हैं, जहां उन्होंने रंग महल मंदिर में भगवान श्रीराम की स्तुति के लिए शंख बजाया। शंखनाद के बीच राम नाम की गूंज सुनाई दे रही। इसका वीडियो भी सामने आया है।

वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने निजी कारणों का हवाला देकर राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के प्रति अपनी अनिच्छा जाहिर की है। जिसे लेकर भी सियासत अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बता दें कि बीते दिनों लालू प्रसाद यादव, सीता राम येचुरी सहित कई अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया गया है, जिसे अब पार्टी के लिए धर्मसंकट के रूप में रेखांकित किया जा रहा है।

बहरहाल, अब पार्टी की ओर से इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि राम नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों का सिलसिला तेज हो चुका है। आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उनके ससुराल नेपाल में भी तैयारियों का सिलसिला तेज हो चुका है।

नेपालवासियों में भी लोगों में राम मंदिर को लेकर उमंग देखने को मिल रहा है। खबर है कि बड़ी संख्या में नेपालवासी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रूपरेखा कैसी होती है। ये देखने वाली बात होगी।