newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: शहीद सत्यम के परिजनों की आर्थिक सहायता करेगी योगी सरकार, सैनिक के नाम पर सड़क का नाम रखने का भी ऐलान

UP: लद्दाख में शहीद हुए जवान सत्यम कुमार पाठक को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि सत्यम कुमार उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे, जिनकी तैनाती लद्दाख में की थी। वहीं उनके शहीद होने पर सीएम योगी ने सत्यम के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। लद्दाख में शहीद हुए जवान सत्यम कुमार पाठक को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि सत्यम कुमार उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे, जिनकी तैनाती लद्दाख में की थी। वहीं उनके शहीद होने पर सीएम योगी ने सत्यम के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं अस पर सीएम योगी ने कहा, शहीद जवान के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही सत्यम के नाम पर जनपद की एक सड़क का नाम भी रखे जाने का ऐलान किया गया है। इस पर सीएम योगी का यह भी कहना है, शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार दिवंगत सैनिक के परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार द्वारा सैनिक के परिवार को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।

CM yogi 1.

बताया जा रहा है कि सत्यम कुमार पाठक की लद्दाख में तैनात थे। देश की रक्षा की खातिर करीब 15 हजार फीट ऊंचाई पर लद्दाख की बर्फीली चोटी पर आक्सीजन की कमी की वजह से सत्यम कुमार की हृदयगति रुक गई, जिस वजह से जिले का सपूत शहीद हो गया। आज मेहंदीघाट पर उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

एक बेटा पहले ही खो चुके हैं पिता

वहीं इस दौरान सत्यम के पिता बाबूराम पाठक ने बताया कि उनका एक बेटा संजय पाठक जो शिक्षामित्र था, उसकी भी कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वहीं अब 16 अक्टूबर को सुबह सात बजकर 10 मिनट पर पता चला की अब सत्यम भी उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया।