newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dussehra 2023: ‘ये सनातन धर्म विरोधियों का…’, रावण के इस पुतले से बवाल, यहां जानिए पूरा माजरा

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इस बीच रावण का पुतला काफी सुर्खियों में है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

नई दिल्ली। आज विजयादशमी का त्योहार पूरे देश में हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पिछले कई दिनों से लोग इस त्योहार को खास बनाने की तैयारियों में जुटे थे। वहीं नौ दिनों के नवरात्र के बाद आज देशभर में हर जगह रावण का पुतला दहन किया जाएगा। पटना में पुतला दहन किया जा चुका है। जिसकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। उधर, दिल्ली में पुतला दहन करने की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कुछ ही देर में दिल्ली में पुतला दहन किया जाएगा। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 22 में 171 फीट पुतले का दहन किया जाएगा। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सिने जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे।

खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इस बीच रावण का पुतला काफी सुर्खियों में है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। दरअसल, इस पुतले में सनातन के विरोध में पोस्ट चस्पा किए गए हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि यह सनातन विरोधियों का पुतला है, जिस पर कुछ सहर्ष अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस पर अपना आक्रोश भी जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग रावण को सनातन विरोधी बताने पर आपत्ति जता रहे हैं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म को लेकर सियासी प्रतिक्रिया तेज हो रही हैं। ऐसे वक्त में जब अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव होने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ माह बाद विभिन्न राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं, अब ऐसे में जब विजयादशमी के मौके पर सनातन विरोधी पोस्टर के साथ रावण का पुतला सुर्खियों में आया है, तो इसका सियासी  हलको में क्या असर पड़ेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।