newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#MunawwarRana: शायर मुनव्वर राणा भी तालिबान के समर्थन में, फिर यूपी के लिए उगली आग

#MunawwarRana: बता दें कि मुनव्वर राणा ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिन बाद से ही भाजपा के खिलाफ झंडा बुलंद करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने सभी सम्मान लौटाने की बात भी की थी।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से वहां हाहाकार मचा है। लोग दहशत में हैं और अपना घर-बार छोड़कर भाग रहे हैं, लेकिन भारत में उन परेशान लोगों का साथ देने, उनका हमदर्द बनने की जगह कुछ लोग तालिबान की तारीफ में कसीदे पड़ रहे है और खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इसी क्रम में अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का नाम भी जुड़ गया है। मुनव्वर राणा ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है। जिसके बाद वह फिर मुश्किलों में घिर सकते है। दरअसल मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही ठहराया है साथ ही तालिबानियों का बचाव भी किया है। इतना ही नहीं मुनव्वर राणा ने तो यहां तक कह दिया कि उत्तर प्रदेश से भागने जाने को जी चाहता है। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही ठहराने वाले सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संभल में केस दर्ज किया गया।

munawwar rana

राणा ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। राणा ने एक बार फिर यूपी को छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा  कि उत्तर प्रदेश के जो हालात हैं, यहां से भाग जाने को जी करता है। हमसे हिन्दू भी नाराज रहते हैं, मुसलमान भी नाराज रहते हैं। हम हिन्दुस्तानी प्रोपेगेंडा का जल्दी शिकार होते हैं।

बता दें कि मुनव्वर राणा ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिन बाद से ही भाजपा के खिलाफ झंडा बुलंद करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने सभी सम्मान लौटाने की बात भी की थी।

Munawwar Rana

मुनव्वर राणा पर मशहूर गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने ये आरोप भी लगाया था कि मुनव्वर ने उनकी एक कविता को चुराकर और लाइनों में थोड़ा हेर-फेर कर अपने नाम से कई जगह सुनाया और तारीफ बटोरी।

इसके अलावा मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने CAA के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। बता दें कि सुमैया समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता भी हैं। जबकि, बेटे पर हाल ही में अपने जानने वाले बदमाशों से खुद पर गोली चलवाने का आरोप लखनऊ पुलिस की जांच में साबित हो चुका है।