newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Shown Mirror By India: 2+2 बैठक में अमेरिका ने उठाया आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का मुद्दा, भारत ने ऐसे दिखा दिया कनाडा के हिमायती को आईना

दिल्ली में शुक्रवार को भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बैठक हुई। इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। अमेरिका की तरफ से वहां के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रक्षा मंत्री जस्टिन लॉयड इस अहम बैठक का हिस्सा बने।

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बैठक हुई। इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। अमेरिका की तरफ से वहां के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस अहम बैठक का हिस्सा बने। इस बैठक में अमेरिका की तरफ से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया गया। अमेरिका ने भारत से कहा कि वो निज्जर की हत्या के मामले की जांच में कनाडा से सहयोग करे। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के मंत्रियों को तुरंत आईना दिखा दिया और उनको लाजवाब कर दिया।

india us 2+2 meeting 1

भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका के दोनों मंत्रियों के सामने सबूत रख दिए कि किस तरह कनाडा में भारत विरोधी तत्वों और खालिस्तानी आतंकियों को शह मिल रही है। जयशंकर और राजनाथ सिंह ने कनाडा में ऐसे तत्वों पर कोई सख्त कार्रवाई न किए जाने को भी मुद्दा बनाया और भारत की गहरी चिंता से अमेरिका के मंत्रियों को अवगत कराया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में अमेरिका के मंत्रियों को सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख और वांटेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के भारत विरोधी बयानों के बारे में भी बताया गया। पन्नू ने हाल ही में धमकी दी थी कि 19 नवंबर को कोई भी सिख एयर इंडिया के विमान में सफर न करे, उनको खतरा हो सकता है। इसके बाद भी पन्नू पर अमेरिका और कनाडा में कोई कार्रवाई न होने का मुद्दा भी जयशंकर ने अमेरिका के मंत्रियों के सामने उठाया। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भी मीडिया को बताया कि भारत की चिंता पन्नू के बयान को लेकर है।

hardeep singh nijjar and pm of canada justin trudeau
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का दोष बिना सबूत भारत पर मढ़ा है।

बता दें कि कनाडा के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात लोगों ने निज्जर को मार दिया था, लेकिन सितंबर में अचानक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में बयान दिया कि जांच एजेंसियों को पूरा भरोसा है कि भारत की एजेंसियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। जस्टिन ट्रूडो के इसी बयान के बाद राजनयिक स्तर पर मामला गरमाया और तभी से भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए। खास बात ये भी है कि जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ तो दिया, लेकिन भारत के बार-बार इस आरोप के पक्ष में सबूत मांगने पर भी अब तक चुप्पी साधे रखी है। कनाडा का पड़ोसी देश अमेरिका उसका हिमायती बन रहा है और उसने भारत से जांच में सहयोग के लिए कहा। इसी पर भारत ने अब अमेरिका को आईना दिखाकर कनाडा को उल्टे घेर लिया है।