newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Slammed In SM: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही उठा दी अंगुली, भड़के यूजर्स बोले- तुम सोनिया के…

आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी अपने ट्वीट्स की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर रहते रहे हैं। बीते दिनों प्रमोद कृष्णम ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट न मिलने पर भी अपनी नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी यूजर्स ने उन्हें फटकारा था।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स का एक बार फिर निशाना बन रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही सवाल उठा दिए। कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा कि ‘अदालत से “बरी” होने का मतलब “बे गुनाही” नही होता।’ नाम तो इसमें प्रमोद कृष्णम ने किसी का नहीं लिया, लेकिन साफ है कि उनका निशाना पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में गुजरात दंगों में मोदी के नाम को जबरन घसीटने की बात कही थी। प्रमोद कृष्णम ने इसी फैसले पर सवाल उठाए।

प्रमोद कृष्णम के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए। तमाम यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स ने ये भी कहा कि आपकी अदालत तो सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर है। वहीं से दिया गया फैसला आप लोग मानते हैं। इसके अलावा यूजर्स ने ये भी पूछा कि अगर अदालत से बरी होने का मतलब बेगुनाही नहीं होता, तो अदालतें आखिर बनाई क्यों जाती हैं। कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि अभी अपनी तपस्या बढ़ाइए। आपको कांग्रेस आलाकमान चौथी क्लास के चमचे से ज्यादा अभी कुछ नहीं समझता है।

pramod krishnam congress

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी अपने ट्वीट्स की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर रहते रहे हैं। बीते दिनों प्रमोद कृष्णम ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट न मिलने पर भी अपनी नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी यूजर्स ने उन्हें फटकारा था। यहां तक कि एक ट्वीट पर कांग्रेस के मीडिया मामलों के प्रमुख जयराम रमेश तक ने उनको फटकार लगाई थी। बहरहाल, आप नीचे पढ़िए कि अदालत के फैसले पर सवाल उठाकर आचार्य प्रमोद कृष्णम किस तरह यूजर्स का निशाना बने और उनको क्या फटकार लगी…