newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kumbh Mela 2021: महाशिवरात्रि पर पहला शाही स्नान शुरू, जूना और किन्नर अखाड़े ने लगाई आस्था की डुबकी

Kumbh Mela 2021: महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ का पहला शाही स्नान है। हरिद्वार में शाही स्नान के लिए हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान कई अखाड़ों के साधु-संतो ने आस्था की डुबकी लगाई। इस बार का महाकुंभ काफी खास है क्योंकि हरिद्वार कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा शामिल हुआ है।

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ का पहला शाही स्नान है। हरिद्वार में शाही स्नान के लिए हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान कई अखाड़ों के साधु-संतो ने आस्था की डुबकी लगाई। इस बार का महाकुंभ काफी खास है क्योंकि हरिद्वार कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा शामिल हुआ है। इसी बीच राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कुंभ में शामिल हुए और हरकी पौड़ी पहुंच साधु-संतों ने उनका जमकर स्वागत किया साथ ही उनपर फूलों की वर्षा भी हुई।

shahi snan

शाही स्नान के लिए पुलिस के बैंड ने नमो शिवाय की धुन बजाकर साधु-संतो का स्वागत किया। इस दौरान अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर रथों पर सवार होकर हरकी पैड़ी पहुंचे। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल का दावा है कि बुधवार रात 12 बजे से अब तक 22 लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया है।

अब तक शाही स्नान में जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ों ने करीब 11 बजे तक हर की पौड़ी पर आस्था की लगाई। इसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान किया। वहीं, महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा करीब साढ़े 4 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे। उसी मार्ग से वापसी कर संत छह बजे अपनी छावनी में प्रवेश करेंगे।

har ki pauri

आम लोगों के लिए बंद किया गया घाट

हर की पौड़ी पर शाही स्नान से पहले घाट आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। हर की पौड़ी पर आज सिर्फ साधु-संत स्नान करेंगे। हरिद्वार में इस समय स्नान के लिए जनसैलाब उमड़ा हुआ है। सुबह 10 बजे ही आम लोगों के लिए घाट बंद कर दिया गया था और अब बारी-बारी से अलग-अलग अखाड़ों के साधु स्नान कर रहे हैं।