newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: उत्तराखंड के CM पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को PM मोदी ने दी बधाई, लिखा ये ट्वीट

PM Modi Tweet Pushkar Singh Dhami: पुष्कर सिंह धामी के अलावा राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि पुष्कर खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं और वे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे।

नई दिल्ली। रविवार को उत्तराखंड राजभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस मौके पर राज्य की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “पुष्कर सिंह धामी और अन्य सभी जिन्होंने आज शपथ ली उन्हें बधाई। उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं।” वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि, “पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड CM के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।”

pm modi tweet pushkar singh dhamo

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के अलावा राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि पुष्कर खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं और वे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। शपथ कार्यक्रम में राज्यपाल ने सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, और स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये सभी पिछली तीरथ सिंह रावत सरकार का भी हिस्सा थे।

Pushkar Singh dhami Oath pic

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी। अंतिम छोर पर खङे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।