newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Case Social Media Reactions: ज्ञानवापी मामले में ASI सर्वे को वाराणसी कोर्ट ने दी मंजूरी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसे जताई अपनी ख़ुशी

Gyanvapi Case Social Media Reactions: हालांकि अभी तक दोनों धर्मों के बड़े नेताओं और धर्मगुरुओं की तरफ से इस मुद्दे पर ज्यादा प्रतिक्रियाएँ सामने नहीं आई हैं। जैसे ही आगे इस पूरे घटनाक्रम पर अधिक रिएक्शंस सामने आएंगे हम आप तक हर खबर पहुंचाएंगे।

नई दिल्ली। वाराणसी जिला न्यायालय ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक फैसले पर पहुंच गया है, जिसमें वैज्ञानिक सर्वेक्षण के उपयोग को आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई है। इस मामले की सुनवाई 14 जुलाई को हुई थी, इससे पहले कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब कोर्ट की मंजूरी से पूरे ज्ञानवापी परिसर में व्यापक वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराया जाएगा। विवादित स्थल को लेकर पिछले कुछ समय से हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने जहां कोर्ट के फैसले पर संतुष्टि जताई, वहीं मुस्लिम पक्ष ने फैसले को चुनौती देने का संकेत दिया है।

वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के अदालत के निर्देश पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं, और उपयोगकर्ता इस मामले पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। यहां ट्विटर पर पोस्ट की गई कुछ प्रतिक्रियाएं हैं:

प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है।
हर हर महादेव

ज्ञान वापी मन्दिर पर विष्णु शंकर जैन को मिली बड़ी जीत. वाराणसी ज़िला अदालत ने ASI सर्वे के दिए आदेश. हरि शंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, पार्थ यादव, के साथ बनारस की टीम को बधाई.
औरंगजेब के हक़ में खड़े हिन्दुओं के ठेकेदारों को दिखाया आईना.

सच्चाई बाहर आने का इंतजार कर रही है..

वाह सुप्रीम कोर्ट…
वज़ू टैंक को बाहर क्यों रखा गया?
वहां पर शिवलिंग है, उसे बाहर करना यह दर्शाता है कि सुप्रीम कोर्ट वाकई इस पर बहुत गैर गंभीर है।

अब यह लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट स्टे कर देगा …

राणा अय्यूब और आरफा खानम का ये दुःख काहे खत्म नहीं होता रे..

हालांकि अभी तक दोनों धर्मों के बड़े नेताओं और धर्मगुरुओं की तरफ से इस मुद्दे पर ज्यादा प्रतिक्रियाएँ सामने नहीं आई हैं। जैसे ही आगे इस पूरे घटनाक्रम पर अधिक रिएक्शंस सामने आएंगे हम आप तक हर खबर पहुंचाएंगे।