newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WATCH: पटना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान CM नीतीश के लड़खड़ाए कदम, फिसला पैर तो बॉडीगार्ड ने संभाला

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सीएम नीतीश स्टेज पर राज्यपाल के साथ पहुंचते है जैसे-जैसे आगे बढ़ते है फिर एकदम से उनके पैर लड़खड़ा जाते है और वो जमीन पर गिरने लगते है। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उनको पकड़ लेते है। 

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पैर फिसलने की वजह से गिर जाते है। दरअसल सीएम नीतीश आज सुबह टीचर डे के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान जब वो मंच पर यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन करने पहुंचते है इसके बाद जैसे ही वो पर्दा हटाते है, तो फिर अचानक से उनका पैर फिसल जाता है। इसके बाद आस-पास मौजूद बॉडीगार्ड जमीन पर गिरने से पहले उनको संभाल लेते है। गनीमत की बात ये है कि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है वो एकदम ठीक है।

सीएम नीतीश के साथ मंच पर गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजदू रहते है। इसके बाद सीएम नीतीश ने  यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन किया और फिर राज्यपाल के साथ फोटो भी खिंचवाई। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सीएम नीतीश स्टेज पर राज्यपाल के साथ पहुंचते है जैसे-जैसे आगे बढ़ते है फिर एकदम से उनके पैर लड़खड़ा जाते है और वो जमीन पर गिरने लगते है। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उनको पकड़ लेते है। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपना ही मंत्रालय भूल गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि जनता दरबार के दौरान गृह मंत्रालय से जुड़ा मामला सामने आया। इसको लेकर सीएम अधिकारी की क्लास लगाते हुए बार-बार उन्हें गृह मंत्री को फोन लगाने को कहते है। हैरान करने वाली बात ये है कि गृह मंत्रालय खुद उनके पास है लेकिन वो जनसुनवाई के दौरान कंंफ्यूजन में दिखे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर नीतीश कुमार को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।