newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बिजनौर में खेल के मैदान में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, मचा बवाल, नमाजियों की तलाश में जुटी पुलिस

UP News: मामला प्रकाश में आने के बाद बिजनौर पुलिस जांच में जुट गई है और साथ ही खुले मैदान में नमाज पढ़ने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है।उधर खेल के मैदान में नमाज अदा करने पर कुछ हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ उन्होंने मामले में पुलिस और प्रशासन को सख्ती कार्रवाई करने की मांग की है।

नई दिल्ली। यूपी के बिजनौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कई लोग खेल के मैदान में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नगीना के हिंदू इंटर कॉलेज के पास खाली पड़े मैदान में कुछ लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे है। खबरों के मुताबिक, वीडियो 2 दिन पुराना है। वीडियो में कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए भी दिख रहे हैं। इसके अलावा जिस खेल के मैदान में नमाज अदा की जा रही है उसके ठीक बगल में एक टेंपल भी है। वहीं नमाज पढ़ने का यह वीडियो किसी राहगीर ने बना दिया और सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि मामला थाना नगीना के गांधी मूर्ति झंडा चौक के पास का है।

मामला प्रकाश में आने के बाद बिजनौर पुलिस जांच में जुट गई है और साथ ही खुले मैदान में नमाज पढ़ने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है।उधर खेल के मैदान में नमाज अदा करने पर कुछ हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ उन्होंने मामले में पुलिस और प्रशासन से सख्ती कार्रवाई करने की मांग की है।

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि, कुछ लोग खेल के मैदान में नमाज अदा कर रहे हैं। ये लोग कौन हैं, इसकी जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैदान में नमाज पढ़ने वाले लोगों की चेहरे साफ नहीं नजर आ रहा है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। आपको  बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई जगहों से खुले में नमाज के वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसको लेकर राज्य में काफी बवाल भी देखने को मिला था।