newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch: ‘यात्रियों संग सेल्फी, हंसी-मजाक..’ आम नागरिक की तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर किया दिल्ली मेट्रो में सफर

PM Modi Birthday: वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी संग सेल्फी लेने के लिए लोग कितने उत्साहित है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कुछ यात्रियों से मेट्रो का अनुभव भी उनसे पूछा। पीएम मोदी मेट्रो में बच्चे के साथ खेलते हुए भी नजर आए। पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज जन्मदिन है। वो 73 साल के हो गए है। एक तरफ जहां पीएम मोदी को जन्मदिन का बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भाजपा से लेकर विपक्षी नेता उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी अपने बर्थडे पर देश को मेगा रिटर्न गिफ्ट भी देने जा रहे है। रविवार को विश्वकर्मा दिवस के मौके पर पीएम मोदी देश को दुनिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का तोहफा देने जा रहे है। द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर IICC को पीएम मोदी देश को समर्पित करने वाले है। इसी बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर आज आम नागरिक की तरह दिल्ली मेट्रो में सफर किया।

PM Modi Metro

उन्होंने धौला कुआं से द्वारका से मेट्रो का सफर किया। उन्होंने मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों से बातचीत भी की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी संग सेल्फी लेने के लिए लोग कितने उत्साहित है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कुछ यात्रियों से मेट्रो का अनुभव भी उनसे पूछा। पीएम मोदी मेट्रो में बच्चे के साथ खेलते हुए भी नजर आए। पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है।

महिला यात्री ने पीएम मोदी को संस्कृत में दी जन्मदिन की बधाई-

इस दौरान एक महिला यात्री ने पीएम मोदी को अनोखा अंदाज में बर्थडे विश किया है। महिला ने पीएम को संस्कृत भाषा में जन्मदिन की शुभकमानाएं दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ वार्तालाप भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बातचीत की।