newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: पराली मामले पर SC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, तो हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ऐसे किया कटाक्ष

Haryana: सीएम मनोहर लाल ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ”इन विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वरना हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री हर बार राजनीतिक तौर पर इनके बयान आते है वो उचित नहीं है। इस पर मिलकर हमको क्योंकि ये कॉमन इश्यू है जो हमें राजनीति से ऊपर उठकर करना चाहिए।”

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की मार से आम जनता बेहाल हो चुकी है। हालांकि, अब तो प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख बरकरार है। आज इसी मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई, तो वहीं हरियाणा सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकने की दिशा में उठाए गए कदमों की तारीफ की। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदूषण रोकने की दिशा में अब तक कई प्रशंसनीय कदम उठाए हैं, जिसकी तारीफ की जानी चाहिए। वहीं, पंजाब सरकार को भी हरियाणा सरकार से कुछ सीखना चाहिए। उधर, अब इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है। सीएम मनोहर ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने एक बार से इस टिप्पणी की है खासकर पंजाब सरकार के खिलाफ जो बात कही है। इससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि पंजाब सरकार को इस ओर जितना ध्यान देना चाहिए, वह उतना नहीं दे रही है। उन्होंने (सुप्रीम कोर्ट) साथ में ये भी कहा है कि पंजाब सरकार को हरियाणा सरकार से सीखना चाहिए। आखिर हरियाणा में हम किसानों की हर प्रकार की सहायता कर रहे हैं… कैश सहायता भी दे रहे है..ताकि वो पराली ना जलाए.. हरियाणा का किसान पराली नहीं जला रहा है.. मैं हरियाणा के किसानों का धन्यवाद प्रकट करता हूं कि उन्होंने इस बात को समझा है।”

सीएम मनोहर लाल का पंजाब सरकार पर तंज

सीएम मनोहर लाल ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, इन विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वरना हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री हर बार राजनीतिक तौर पर इनके बयान आते है वो उचित नहीं है। इस पर मिलकर हमको क्योंकि ये कॉमन इश्यू है जो हमें राजनीति से ऊपर उठकर करना चाहिए…मिलकर के इसको ठीक करना चाहिए…मैं पंजाब सरकार को कहूंगा कि हरियाणा सरकार ने जिस प्रकार से किसानों को लाभ दिया है..उसी प्रकार पंजाब सरकार भी देगी..तभी प्रदूषण जैसी समस्या दूर होगी..मैं निश्चित रूप सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं..उनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने एकदम स्पष्ट किया है कि अगर पंजाब को सीखना है तो हरियाणा सरकार से कुछ सीखें।