newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, कड़ाके की ठंड में भी लोगों में जोश

J&K: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सोमवार को जिला विकास परिषद के चुनाव (District Development Council elections) के चौथे चरण (DDC Election IV Phase) के लिए वोटिंग हो रही है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सोमवार को जिला विकास परिषद के चुनाव (District Development Council elections) के चौथे चरण (DDC Election IV Phase) के लिए वोटिंग हो रही है। इस समय राज्य में काफी काड़ाके की ठंड जारी है। बावजूद इसके लोगों में काफी जोश देखने को मिल रहा है। आज राज्य के विभिन्न जिलों में 34 सीटों के लिए हो रही है। मौसम विभाग ने आज वहां के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। लेकिन फिर लोगों को मौसम की कोई परवाह नहीं है और मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

jammu

चौथे चरण के लिए 1910 मतदान केंद्रों में से 781 जम्मू व 1129 कश्मीर में हैं। इनमें 1152 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 349 संवेदनशील हैं। आज 34 सीटों के लिए मतदान हो रही है। इन सीटों पर 249 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। कुल 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, जिसमें 17 जम्मू डिवीजन में हैं और 17 कश्मीर डिवीजन में।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। कुल 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, जिसमें 17 जम्मू डिवीजन में हैं और 17 कश्मीर डिवीजन में।

जिला विकास परिषद के चुनाव 19 दिसंबर तक कुल आठ चरणों में संपन्न होंगे और 22 दिसंबर को मतगणना होगी। बता दें कि कोरोना वायरस के बीच ये चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइलाइन का पालन किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए है। आपको बता दें कि पहले चरण का ये मतदान 43 सीटों के लिए हुए। जिनमें जम्मू की 18 और कश्मीर का 25 सीटें शामिल थी। पहले चरण में करीब 296 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। वहीं, पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदान हुए हैं। वहीं, जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण के लिए 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान हुआ।