newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के एक और करीबी वहीद को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद धर दबोचा

Umesh Pal Murder Case: खबरों के मुताबिक पुलिस ने कुख्यात अपराधी वाहिद की घेराबंदी की। जिसके बाद उसने बचने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। जिसमें अतीक अहमद के गुर्गे के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने वहीद को धर दबोचा लिया। सूत्रों के मुताबिक, उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली। उमेश पाल मर्डर केस को लेकर योगी सरकार लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इस हत्याकांड का आरोपी माफिया अतीक अहमद पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी बीच अब उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल बांदा पुलिस ने अतीक अहमद के एक और शूटर को एनकाउंटर के बाद धर दबोचा है। जिसका नाम वहीद अहमद बताया जा रहा है। वहीद अहमद के ऊपर पुलिस का 50 हजार का इनाम भी रखा है। वहीद अहमद अतीक का बेहद नजदीकी माना जाता है। वहीद अहमद पर हत्या और फिरौती समेत कई मामले पहले से दर्ज है। बता दें कि अतीक अहमद के इस गुर्गे की यूपी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

खबरों के मुताबिक पुलिस ने कुख्यात अपराधी वाहिद की घेराबंदी की। जिसके बाद उसने बचने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। जिसमें अतीक अहमद के गुर्गे के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने वहीद को धर दबोचा लिया। सूत्रों के मुताबिक, उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि शूटर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज का सगा फूफा भी है। अरबाज को पुलिस एनकाउंटर में पहले ही ढेर कर चुकी है।

बता दें कि इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने उस्मान और अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इसके अलावा अतीक अहमद के मददगारों के घर पर योगी सरकार का बुलडोजर भी चलाया था। इससे पहले आज उमेश पाल मर्डर केस का एक और वीडियो सामने आया था। जिसमें उमेश पाल अपने जान बचाने के लिए माफिया अतीक के बेटे और शूटर अशद के साथ हाथापाई करते हुए दिखाई दिया था।