नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और पंजाब सरकार के बीच तनातनी और बढ़ गई है। अमृतपाल सिंह ने फिर से पंजाब सरकार को धमकी दे डाली। एक कार्यक्रम में पहुंचे अमृतपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कि, सरकार सिखों को निहत्था नहीं रख सकती है। अमृतपाल ने सभी सिख संगठनों को एकजुट होने के लिए भी कहा। इसके साथ ही अमृतपाल ने कहा कि सरकारी सुरक्षा कभी नहीं लेंगे। दरअसल अमृतसर के अजनाला थाने पर हमले के आरोप अमृतपाल सिंह के साथ चलने वालों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे। वहीं अब अमृतपाल ने भी सरकार से धमकी देते हुए कहा कि आगे की रणनीति पंथ के साथ बैठक में तय करेंगे। बता दें कि अमृतपाल सिंह अपने धमकीभरे बयानों की वजह से पहले से ही चर्चा में है। इतना ही नहीं उन पर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगता रहा है।
अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि, सरकारी सुरक्षा नहीं लेंगे, सुरक्षा का फैसला पंथ बैठकर फैसला करेगा कि क्या करना है, कोई बात नहीं सरकार ने हमारे भाइयों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए है अगली रणनीति का फैसला सिख बैठकर तय करेगा। बता दें कि पहली बार नहीं है जब अमृतपाल ने सरकार को खुली चुनौती दी हो। अजनाला हिंसा से पहले भी उसने पंजाब की मान सरकार को ऐसी तरह की चेतावनी दी थी।
#FirstOnTNNavbharat: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का बयान- ‘सरकारी सुरक्षा कभी नहीं लेंगे, आगे की रणनीति पंथ के साथ बैठक में तय करेंगे’@himanshdxt @NAINAYADAV_06 #Punjab #AmritpalSingh pic.twitter.com/jDfnGaLg0j
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) March 14, 2023
अमृतपाल सिंह का साथी सुखमंदर गिरफ़्तार-
बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी सुखमंदर को अमृतसर से धर दबोचा है। सुखमंदर सिंह पर आरोप थाा कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर करणवीर सिंह उर्फ विक्की पर हथियारों से हमला किया था। इस दौरान करणवीर सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसके बाद उससे कार, पर्स और मोबाइल लूट लिया गया था। पर हमला करने और लूटपाट करने का आरोप था। वहीं सुखमंदर गिरफ्तारी से वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल ने खुद को अलग-अलग कर लिया।
अमृतपाल सिंह का साथी गिरफ़्तार, सुखमंदर पर हमला कर लूटने का आरोप. 4 मार्च को हुई थी लूट की वारदात.#AmritpalSingh #Sukhmandersingh #Arrest #Loot #Amritsar pic.twitter.com/ukSqdDCIOr
— News18 India (@News18India) March 14, 2023