newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: गरबा में ‘घुसपैठियों’ को लेकर बोले बाबा बागेश्वर, ‘गंगाजल और गौमूत्र..’

Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर ने कहा, हम तो यही कहेंगे गरबा के मुख्य गेट पर गंगाजल की केन रखें, माथे पर टीका लगवाएं। और उनके पहले गंगाजल पिलाएं, गौमूत्र पिलाएं.. उसके बाद प्रत्येक गरबा में गरबा करने वालों को प्रवेश देना चाहिए। उन्होंने गरबा में मुसलमानों को नहीं आने की भी सलाह दी है।

नई दिल्ली। गरबा महोत्सव में किसी तरह की घुसपैठ न हो सके? इसके लिए गरबा महोत्सव में प्रवेश का तरीका बदल जाएगा? क्या गरबा पंडाल में भाईचारे की जगह बहनचारा वाली थ्योरी चलेगी? दरअसल इस वक्त पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। गुजरात से लेकर देश के अलग-अलग जगहों पर नवरात्रि के मौके पर गरबा डांस का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच आरोप लगाते रहे है कि हिंदुओं के पर्व में मुस्लिम युवक पहचान छिपाकर पंडाल में घुस जाते है। इसी के बहाने लव जिहाद की कोशिश करते है। लेकिन गुजरात में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर बड़ी बात कही दी है। बाबा बागेश्वर ने कहा गरबा में दूसरे समुदाय के लोग घुसपैठ नहीं कर सके। इसके लिए द्वार पर गोमूत्र और गंगाजल पिलाकर ही प्रवेश दिया जाए।

बाबा बागेश्वर ने कहा, हम तो यही कहेंगे गरबा के मुख्य गेट पर गंगाजल की केन रखें, माथे पर टीका लगवाएं। और उनके पहले गंगाजल पिलाएं, गौमूत्र पिलाएं.. उसके बाद प्रत्येक गरबा में गरबा करने वालों को प्रवेश देना चाहिए। उन्होंने गरबा में मुसलमानों को नहीं आने की भी सलाह दी है। बाबा बागेश्वर ने कहा ,गरबा में मुसलमानों को नहीं आना चाहिए, बिल्कुल भी नहीं.. वो लोग कहते हैं ये भाईचारा है, भाईचारा केवल भाइयों से थोड़ा होता है, उनको बहनों को भी लेकर आना चाहिए..बहनचारा भी तो होना चाहिए।

इस दौरान बाबा बागेश्वर ने लव जिहाद को लेकर भी करारा वार किया। उन्होंने कहा लव जिहाद एक ऐसा जहर है, हिंडन प्वाइजन दिख नहीं रहा है.. पर बहुत घातक है..जगह-जगह पर हमारी हिंदुओं की बहन-बेटियों को बहकाया जा रहा है, स्कूलोंं और कॉलेजों में.. लेकिन अब हिंदू जाग रहा है। सनातनी जाग रहा है और अब वर्तमान की परिस्थिति ऐसी रही.. लव जिहाद वाले ही उनकी ठठरी और गठरी बांध रहे है..बहुत जल्द ये चीज भारत में बंद होगा।

बता दें कि पिछले कुछ सालों में देखा गया है गुजरात, मध्य प्रदेश में गरबा पंडालों में मुस्लिम युवकों के घुसने को लेकर विवाद होते आया है। हर बार इसको लेकर विवाद गरमाता है। आरोप लगाते रहे है कि मुस्लिम समुदाय के जरिए गरबा पंडालों में जाकर हिंदू पर्व में देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश होती रही है। नवरात्रि में किसी तरह का माहौल खराब ना हो इसके लिए बाबा बागेश्वर हिंदुओं के सचेत रहने की बात कर रहे है।