newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ukraine-Russia war: यूक्रेन बॉर्डर पर भारतीयों का इंतजार करते दिखे सिंधिया, Twitter पर यूजर्स ने ऐसे दिए रिएक्शन

Ukraine-Russia war: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे यूक्रेन सीमा पर भारतीयों का इंतजार करते दिख रहे हैं। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”यूक्रेन-रोमानिया के सरहद पर हमारे भारत के बेटों-बेटियों का इंतज़ार करते हुए।”

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस (Ukraine And Russia) के बीच चल रहे युद्ध का आज 11वां दिना है। फिलहाल दोनों देशों के बीच युद्ध रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है। इसके साथ ही मोदी सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में में भेजे गए हैं, जहां से वे भारतीय छात्रों को सुरक्षित वतन भेज रहे हैं। जिनमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद हैं।

Jyotiraditya Scindia

इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे यूक्रेन सीमा पर भारतीयों का इंतजार करते दिख रहे हैं। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”यूक्रेन-रोमानिया के सरहद पर हमारे भारत के बेटों-बेटियों का इंतज़ार करते हुए।” बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रोमानिया गए हुए है।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही कुछ यूजर्स उनकी फोटो पर कमेंट कर तारीफ भी कर रहे हैं।

इससे पहले रोमानिया से सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें केंद्रीय मंत्री भारतीय छात्रों की खातिर रोमानिया के मेयर से भिड़ते नजर आए थे और दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई थी। हालांकि सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया प्रशासन की ओर से भारतीय छात्रों को लेकर की गई हेल्प के लिए धन्यवाद भी करते दिखे थे।