newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: हमको भी IAS, IPS बनना है सीएम साहब, नीतीश के सामने बच्चे की दिल जीत लेने वाली अपील

Bihar: 6 वीं क्लास में पढ़ने वाले सोनू कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से कहा- “हमको शिक्षा चाहिए और सरकारी स्कूल में शिक्षा नहीं होती है” CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे बच्चे सोनू कुमार ने कहा- “मेरे पापा शराब पीते हैं, मैं जो पढ़ाकर पैसा लाता हूं, वो सब खत्म हो जाता है, सरकारी स्कूल में सर को कुछ नहीं आता है”। 

नई दिल्ली। बिहार में एक कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के सीएम नीतीश कुमार के सामने एक बच्चा गुहार लगाता नजर आया। इस बच्चे ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए सीएम के सामने अपनी बात रखी। इसके बाद सीएम ने वहां मौजूद एक अधिकारी को निर्देश दिया कि इस बच्चे की बात सुनी जाए। लेकिन इसके बाद भी सोनू कुमार नाम के इस बच्चे ने सीएम से उसकी बात सुनने के लिए निवेदन किया और अपनी बात आगे रखी।

nitish kumar

दरअसल, नीतीश कुमार अपने गांव पहुंचे थे. इस दौरान सीएम नीतीश जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुन रहे थे। जहां 11 साल का सोनू कुमार भी पहुंच गया। इस दौरान बच्चे के पहुंचते ही लोगों में हलचल मच गई। सोनू कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर कड़वे सच कहने का काम किया है।

6 वीं क्लास में पढ़ने वाले सोनू कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से कहा- “हमको शिक्षा चाहिए और सरकारी स्कूल में शिक्षा नहीं होती है” CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे बच्चे सोनू कुमार ने कहा- “मेरे पापा शराब पीते हैं, मैं जो पढ़ाकर पैसा लाता हूं, वो सब खत्म हो जाता है, सरकारी स्कूल में सर को कुछ नहीं आता है”।

सरकारी स्कूल में नहीं होती है पढ़ाई

कार्यक्रम को दौरान सोनू कुमार नाम का यह बच्चा CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचा था। इसके बाद इसने कहा कि “हमकों पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए। इसके बाद मुख्यमंत्री से बच्चा बोला कि “मेरे पिता शराब पीते हैं, हमको माता-पिता पढ़ाना नहीं चाहते हैं। इस पर CM नीतीश ने बच्चे को मदद का भरोसा दिया है। इस पर  बच्चे का कहना है कि हमको शिक्षा चाहिए और सरकारी स्कूल में शिक्षा नहीं होती है. वहीं, सरकारी स्कूल में सर को भी कुछ नहीं आता है।.सरकार मदद करे तो मैं भी IAS और IPSबनना चाहता हूं।  बच्चे का कहना है कि सरकार स्कूल में शिक्षा के हालात बद से बद्तर होते जा रहे है। इस दौरान बच्चे की काबलियत देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए है।