
कोलकाता। आज पराक्रम दिवस है। आज ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था। इस मौके पर देशभर में तमाम कार्यक्रम किए जा रहे हैं। नेताजी की जयंती पर ऐसा ही एक कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में किया। कोलकाता के शहीद मीनार पर हुए कार्यक्रम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपने अभी पूरे नहीं हुए हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजर इस वक्त भारत पर है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि नेताजी ने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित किया। उनका जीवन लगभग वनवास में गुजारने जैसा रहा। उन्होंने अपना सबकुछ देश के लिए बलिदान कर दिया। नेताजी को प्रणाम नाम के कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हमारे पूर्वजों के दिखाए रास्ते पर चलना होगा। इन्हीं रास्तों को अपनाकर हम दुनिया में शांति और भाईचारा फैला सकते हैं। भारत की उन्नति के लिए भी नेताजी के बताए रास्ते पर चलने की बात आरएसएस प्रमुख ने कही। उन्होंने नेताजी से जुड़ी कई और यादों को आरएसएस कार्यकर्ताओं से भी साझा किया।
कोलकाता के शहीद मीनार पर हुए आरएसएस के कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्वयंसेवक और अन्य लोग जुटे। आरएसएस के एक नेता विप्लव रॉय ने मीडिया को बताया कि कोलकाता और हावड़ा से ही मोहन भागवत के कार्यक्रम में 15000 से ज्यादा स्वयंसेवक आए थे। इन सभी ने यहां अनुशासन बनाए रखा। कार्यक्रम से पहले आरएसएस स्वयंसेवकों ने पथ संचलन, कदमताल, दंड प्रहार वगैरा का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान उनको देखने के लिए सड़कों पर लोगों की बड़ी भीड़ मौजूद थी। पहली बार है कि आरएसएस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता में कार्यक्रम किया है।