newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Gopal Yadav’s Objectionable Comment On Wing Commander Vyomika Singh : विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में यह क्या बोल गए सपा सांसद रामगोपाल यादव, कर दी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी

Ram Gopal Yadav’s Objectionable Comment On Wing Commander Vyomika Singh : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जहां एक ओर पूरा देश सेना के साहस को सलाम कर रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ना सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि सैन्यकर्मियों पर भी अभद्र टिप्पणी कर करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर अपमानजनक जातिसूचक बयान दिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर भी सवाल उठाया है।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जहां एक ओर पूरा देश सेना के साहस को सलाम कर रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ना सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि सैन्यकर्मियों पर भी अभद्र टिप्पणी कर करने से बाज नहीं आ रहे हैं। समाजवादी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर एक बेहद आपत्तिजनक जातिसूचक टिप्पणी की है। रामगोपाल ने पहले तो व्योमिका सिंह का नाम ही गलत लिया और उन्हें दिव्या सिंह कहा फिर पास खड़े लोगों ने उन्हें सही नाम बताया इसके बाद वो व्योमिका सिंह का नाम लेकर बोले वो हरियाणा की जाटव….। विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयानबाजी करते हुए रामगोपाल यादव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी भी मौजूद थीं और उसी के बाद से देशभर में उनकी चर्चा छाई हुई है। राम गोपाल यादव ने कहा कि जब सीजफायर हुआ तो सभी को यह पता था कि पाकिस्तान मानेगा और उसने वही किया जैसी सबको उम्मीद थी। उसने फिर से हमला कर दिया। बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर सवाल उठाते हुए सपा सांसद बोले, पाकिस्तान से अभी से आतंकी घुसपैठ जारी है और वो तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। ये केवल चुनाव के लिए सब कुछ करते हैं।

रामगोपाल यादव ने कहा कि इस मौके पर तिरंगा यात्रा निकालने की क्या जरूरत है? अगर जरूरत है जो सारे देश को और सारी पॉलिटिकल पार्टी को विश्वास में लेकर ऐसा करें। उन्होंने कहा कि क्या सेना के जो लोग वहां लड़ रहे थे वो बीजेपी के थे? उधर सोशल मीडिया पर लोग रामगोपाल यादव को निशाने पर लेते हुए उनकी खूब निंदा कर रहे हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।