newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sulli Deals App पर मुस्लिम महिलाओं की हुई ‘नीलामी’, दर्ज हुआ FIR, जानिए पूरा मामला

Sulli Deals App: सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने हिदायत दी है कि मुस्लिम महिलाएं अपनी फोटो और निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक चौंकाने वाला मामला दर्ज किया है। बता दें कि मुस्लिम महिलाओं की निजी जानकारियों के लीक कर उनकी तस्वीरों की नीलामी का मामला सामने आया है। इसको सुल्ली डील(Sulli Deals App) के जरिए अंजाम दिया जा रहा था। गौरतलब है कि इस App के ज़रिए मुसलमान महिला पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कलाकारों और शोधर्थियों को निशाना बनाया गया है। उनकी तस्वीरें खुलेआम नीलाम की जाती थी। जब इस मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई तो दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी साइबर सेल ने इस मामले में शिकायत दर्ज की। मालूम हो कि ऐप को होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब पर बनाया गया। जिसमें ओपन सोर्स कोड का भंडार है। इस App में 80 से ज़्यादा महिलाओं की तस्वीरें, उनके नाम और ट्विटर हैंडल शेयर किए गए थे। इस ऐप में सबसे ऊपर पर लिखा था- ‘फाइंड योर सुल्ली डील’। बता दें कि यह शब्द मुस्लिम महिलाओं के लिए बेहद अपमान जनकर हैं। इस App पर क्लिक करने के हाद एक मुस्लिम महिला की तस्वीर, उसका नाम, उसकी पूरी प्रोफाइल जिसमें उसका ट्विटर हैंडल भी साझा होती थी।

दर्ज की गई शिकायत

बता दें कि इस App में ट्विटर से महिलाओं की फोटो उनकी बिना परमिशन के चुराकर Sulli Deals App पर अपलोड की जाती थी। फिर उन्हें नीलाम की जाती थी। इस विवादित App को लेकर DCP अनियेश राय ने कहा कि इस मामले में साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद IPC की धारा 354 A (महिलाओं का यौन उत्पीड़न करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले में इस शिकायत के अलावा GitHub को लीगल नोटिस भेजा गया है और जवाब मांगा गया है।

GitHub से सवाल

GitHub से पूछा गया है कि आखिर किस आईपी एड्रेस से इस तरह का ऐप तैयार हुआ है? दरअसल पुलिस का निशाना इस App को बनाने वाले तक पहुंचाना है। वहीं दिल्ली के अलावा इस मामले में कुछ शिकायत नोएडा और मुंबई पुलिस को भी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक इस ऐप में करीब 80 से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं की फोटो शेयर की गई थी। वहीं उनके नाम के साथ-साथ उनके ट्विटर हैंडल भी दिए गए थे। इस ऐप में सबसे ऊपर पर लिखा था- FIND UR SULLI DEAL OF THE DAY।

Cyber Crime

मुस्लिम महिलाओं को डराने की साजिश?

बता दें कि इस ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोगों ने इस App को लेकर कहा है कि, इस तरह से मुस्लिम महिलाओं को डराने की कोशिश की जा रही है तो वहीं कुछ लोगों ने हिदायत दी है कि मुस्लिम महिलाएं अपनी फोटो और निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।