newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi on Gyanvapi Case: ‘त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है’, ज्ञानवापी विवाद पर CM योगी का बड़ा बयान

CM Yogi on Gyanvapi Case: सीएम योगी ने कहा, कुछ लोग सत्ता में आकर जबरन पूरी व्यवस्था को कैद कर देना चाहते है और जो वेस्ट बंगाल में हम सबको देखने को मिला। कैसे विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को मारा गया। ये चीजें आंखों को खोलने वाली है। इस पर कोई बोलता नहीं है।

नई दिल्ली। वाराणसी का ज्ञानवापी विवाद पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम योगी ने पहली बार ज्ञानवापी विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है। सीएम योगी ने दो टूक कहा, मुस्लिम पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आए। ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते है समाधान हो। उन्होंने ये भी कहा, अगर मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखें ना। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे है, ज्योर्तिलिंग, देव प्रतिमाएं है, पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही है? आपको बता दें कि सीएम योगी ने यह बयान एएनआई के Podcast में दिया है।

Gyanvapi

सीएम योगी ने बंगाल की ममता सरकार पर वार करते हुए कहा, पिछले सवा 6 वर्ष से अधिक समय से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और 2017 से यूपी में कोई दंगा तो नहीं हुआ। ये बड़ी बड़ी बातें करने वाले लोग देखें। कैसे चुनाव होने है नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव, यूपी का विधानसभा का चुनाव और पश्चिम बंगाल में पंचायत के चुनाव हुए थे। क्या हाल हुए थे। वो लोग देश को वेस्ट बंगाल बनना चाहते है। जिस प्रकार से अभी बंगाल में टीएमसी सरकार ने किया था।

सीएम योगी ने कहा, कुछ लोग सत्ता में आकर जबरन पूरी व्यवस्था को कैद कर देना चाहते है और जो वेस्ट बंगाल में हम सबको देखने को मिला। कैसे विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को मारा गया। ये चीजें आंखों को खोलने वाली है। इस पर कोई बोलता नहीं है। 1990 में कश्मीर में जो कुछ हुआ वो सबलोग मौन थे। आखिर ये दोहरा दृष्टिकोण क्यों?

CM Yogi Adityanath

इसके अलावा सीएम योगी विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, इंडिया नहीं बोलना चाहिए। ये जो डॉट डॉट डॉट ग्रुप है चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी।