newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Warns Rahul Gandhi On Reservation Issue : आपके मन में चाहे जो भी षडयंत्र हो…अमित शाह ने आरक्षण मुद्दे पर राहुल गांधी चेताया

Amit Shah Warns Rahul Gandhi On Reservation Issue : गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। हम कभी भी किसी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी को चेतावनी दी है। शाह ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है। मैं यहां से राहुल गांधी को चेताना चाहता हूं, आपके मन में चाहे जो भी षडयंत्र हो जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी को आरक्षण बाबा साहेब आंबेडकर ने दिया है, आप इसका अपमान नहीं कर सकते। झारखंड के पालमू में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण की बात करती है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। हम कभी भी किसी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते।

अमित शाह ने बताया कि महाराष्ट्र में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड द्वारा महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने के लिए मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलने की शर्त रखी है और कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे। अमित शाह बोले, मैं झारखंड की जनता से पूछने आया हूं कि अगर मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा तो किसका आरक्षण कम हो जायेगा? पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कम होगा, ये कांग्रेस वर्ग इनका आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है।

केंद्रीय गृह मंत्री बोले, हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है, लेकिन कांग्रेस और जेएमएम अपने वोट बैंक के लिए मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा तय की है। तो, मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण कहां मिलेगा? इसके लिए किसी अन्य श्रेणी से आरक्षण कम करना होगा।

शाह ने कहा, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गरीबों का राशन खा जाए उसे फिर से चुनना चाहिए क्या? यह गरीबों की बात करने वाली कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। जेएमएम ने भी कुछ नहीं किया। मोदी जी ने 10 साल में 60 करोड़ गरीबों को घर, पानी, शौचालय और गैस सिलेंडर के साथ 5 किलो गेहूं और चावल मुफ्त में देने का काम किया।