
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी को चेतावनी दी है। शाह ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है। मैं यहां से राहुल गांधी को चेताना चाहता हूं, आपके मन में चाहे जो भी षडयंत्र हो जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी को आरक्षण बाबा साहेब आंबेडकर ने दिया है, आप इसका अपमान नहीं कर सकते। झारखंड के पालमू में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण की बात करती है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। हम कभी भी किसी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते।
#WATCH | Palamu, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “…I want to warn Rahul Gandhi from here. As long as the Bharatiya Janata Party is there, minorities will not get reservation in this country…”
He further says, “Congress party talks about reservation. There is… pic.twitter.com/xbJld2x1Vd
— ANI (@ANI) November 9, 2024
अमित शाह ने बताया कि महाराष्ट्र में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड द्वारा महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने के लिए मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलने की शर्त रखी है और कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे। अमित शाह बोले, मैं झारखंड की जनता से पूछने आया हूं कि अगर मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा तो किसका आरक्षण कम हो जायेगा? पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कम होगा, ये कांग्रेस वर्ग इनका आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है।
VIDEO | Jharkhand Assembly elections 2024: “Our Constitution does not allow reservation based on religion but, Congress and JMM, for their vote bank, want to give 10 per cent reservation to Muslims. The Supreme Court has set a 50 per cent limit on reservation. So, where will they… pic.twitter.com/L29QIza2O9
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री बोले, हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है, लेकिन कांग्रेस और जेएमएम अपने वोट बैंक के लिए मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा तय की है। तो, मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण कहां मिलेगा? इसके लिए किसी अन्य श्रेणी से आरक्षण कम करना होगा।
झारखंड: हज़ारीबाग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “जो गरीबों का राशन खा जाए उसे फिर से चुनना चाहिए क्या? यह गरीबों की बात करने वाली कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। जेएमएम ने भी कुछ नहीं किया। मोदी जी ने 10 साल में 60 करोड़ गरीबों को घर,पानी,शौचालय और गैस सिलेंडर… pic.twitter.com/UX8N60IXVd
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 9, 2024
शाह ने कहा, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गरीबों का राशन खा जाए उसे फिर से चुनना चाहिए क्या? यह गरीबों की बात करने वाली कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। जेएमएम ने भी कुछ नहीं किया। मोदी जी ने 10 साल में 60 करोड़ गरीबों को घर, पानी, शौचालय और गैस सिलेंडर के साथ 5 किलो गेहूं और चावल मुफ्त में देने का काम किया।