TV Debate: मुद्दे से भटके कांग्रेस नेता तो बीजेपी प्रवक्ता ने कहा रट्टू तोता, राहुल गांधी को बताया 51 साल का बालक

TV Debate: बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पूरे इंटरव्यू में ओवैसी ने सिर्फ और सिर्फ मुसलमान शब्द का इस्तेमाल किया है। जबकि वो सांसद हैं और उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है तो उन्हें देश के लिए सोचना चाहिए एक जाति समुदाय के लिए नहीं।

Avatar Written by: April 12, 2022 7:44 pm

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा अब राजनीतिक रूप ले चुकी है। हर कोई अपनी समझ से बयान दे रहा है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मामले को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए है जिसके बाद बीजेपी और AIMIM आमने सामने आ चुके हैं। जहां एक तरफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसा को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है वहीं अब बीजेपी अपना बचाव करती दिख रही है। जी न्यूज पर इसी मुद्दे को लेकर ताल ठोक के खास प्राइम शो में डिबेट हुई। जिसमें बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया, टीएमसी नेता सोफिया खान,मौलाना अल कादरी इस्लामिक स्कॉलर और कांग्रेस से गजेंद्र सिंह सांखला नजर आए। डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

ओवैसी परिवार को बताया हाई इंटेंस आरडीएक्स

डिबेट का टॉपिक था क्या छिटपुट हिंसा के पीछे आरएसएस का हाथ है। डिबेट में एंकर ने सवाल किया कि ओवैसी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि छिटपुट हिंसा के पीछे आरएसएस का हाथ है और दूसरा कि जिनोसाइट का पहला स्टेप इंडिया क्रॉस कर चुका है। आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पूरे इंटरव्यू में ओवैसी ने सिर्फ और सिर्फ मुसलमान शब्द का इस्तेमाल किया है। जबकि वो सांसद हैं और उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है तो उन्हें देश के लिए सोचना चाहिए..एक जाति समुदाय के लिए नहीं। दूसरी बात उनको सिर्फ अपराधी गरीब ही दिखाई देता है..दंगाई दिखाई नहीं दे रहा..क्योंकि वो मुसलमान है। ओवैसी परिवार पर निशाना साधते हुए गौरव ने कहा कि ओवैसी परिवार हाई इंटेंस आरडीएक्स है जो बड़े दंगे करवाता है..विवादित बयान देते हैं। मध्यप्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई की गई है।


राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ

डिबेट में कांग्रेस से गजेंद्र सिंह सांखला से भी सवाल किया जाता है। जवाब में वो कहते हैं कि गहलोत सरकार ने अपराधियों पर कार्रवाई की है लेकिन बीजेपी की तरह किसी के घर नहीं तोड़े। इसके अलावा वो मुद्दे से भटक गए और शादीशुदा, परिवार, बेरोजगारी, महंगाई पर बात करने लगे। जिसके बाद एंकर ने कहा कि आप मुद्दे से भटक रहे हैं। गजेंद्र सांखला को भड़का देख गौरव भाटिया कहते हैं कि कांग्रेस ने रट्टू तोते को भेज दिया है और सवाल करते हैं कि 51 साल का बालक देश से बाहर भ्रमण पर गया है क्या।