नई दिल्ली। हिंदुस्तान की राजनीति की सबसे बड़ी विडंबना यही है कि हमारे यहां किसी भी गंभीर समस्या का निवारण करने की जगह उसे लेकर छींटाकशी का दौर शुरू हो जाता है। अभी हाल ही में मणिपुर में हुए जघन्य वारदात को लेकर जब केंद्र पर सवाल उठाए गए, तो बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए विपक्षी शासित पार्टियों में महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार के आंकड़े दिए जाने लगे। कुछ इसी तरह के काम में अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लग गए हैं। राजस्थान में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घिरने के बाद उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में महिलाओं और दलितों के साथ हो रहे हैवानियत का जिक्र कर शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में –
▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।
▫️आदिवासियों के…— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 24, 2023
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में – ▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है। ▫️आदिवासियों के ख़िलाफ़ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज़्यादा अपराध हुए। मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूँट पी रहे हैं। भाजपा का “सबका साथ”, केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है ! भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम माँग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो !
झूठ बोलने के अलावा कुछ भी नहीं आता तुम कांग्रेसी नेताओं को
तुम्हारा गणित सब असत्य हैअगर तुम अपने आपको गणितज्ञ मान चुके हो तो फिर तुम ????
बारह हजार बारह सौ बारह लिखकर दिखाओ अंकों में ????— Swami Ramsarnacharya Pandey, मेलकोटे पीठाधीश्वर (@SwamiRamsarnac4) July 24, 2023
वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘झूठ बोलने के अलावा कुछ भी नहीं आता तुम कांग्रेसी नेताओं को तुम्हारा गणित सब असत्य है अगर तुम अपने आपको गणितज्ञ मान चुके हो तो फिर तुम बारह हजार बारह सौ बारह लिखकर दिखाओ अंकों में ???? बता दें कि राजस्थान में महिला सुरक्षा पर घिरने को लेकर खरगे का यह ट्वीट सामने आया है। अब ऐसे में इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।