Connect with us

देश

Vijay Mallya: जब किंगफिशर एयरलाइंस घाटे में थी, तब बैंकों को लोन चुकाने की बजाय विदेशों में करोड़ों की संपत्ति खरीद रहा था विजय माल्या

Vijay Mallya: सीबीआई ने कोर्ट में विजय माल्या के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में आरोपी के साथ-साथ मामले में आरोपी बाकी सभी 11 लोगों के नाम शामिल है जिसमें से एक आईडीबीआई बैंक के पूर्व महाप्रबंधक बुद्धदेव दासगुप्ता भी हैं।

Published

VIJAY2

नई दिल्ली। देश को करोड़ों का चूना लगाने के बाद देश छोड़कर भागने वाले भगोड़े विजय माल्या विदेश में ऐश कर रहा है। ये दावा सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में किया है। सीबीआई ने दावा किया है कि विजय माल्या ने इंग्लैंड और फ्रांस में 330 करोड़ रुपये की संपत्ति 2015 -16 के दौरान खरीदी थी। उस वक्त भी  किंगफिशर एयरलाइंस पैसों की तंगी से जूझ रहा था। अगर ऐसा वाकई था तो ये संपत्ति कैसे खरीदी गई। इतना ही नहीं सीबीआई ने दावा किया कि कर्ज देने वाले बैंकों ने भी भगोड़े से कर्जे की वसूली नहीं की थी।

VIJAY

चार्जशीट में 11 लोगों के नाम

सीबीआई ने कोर्ट में विजय माल्या के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में आरोपी के साथ-साथ मामले में आरोपी बाकी सभी 11 लोगों के नाम शामिल है जिसमें से एक आईडीबीआई बैंक के पूर्व महाप्रबंधक बुद्धदेव दासगुप्ता भी हैं। दायर चार्जशीट में लिखा गया है कि आईडीबीआई बैंक के पूर्व महाप्रबंधक बुद्धदेव दासगुप्ता ने अपने पद का फायदा उठाते हुए गलत तरीके से विजय माल्या को भारी कर्ज दिया। दासगुप्ता ने अक्टूबर 2009 में विजय माल्या के लिए 150 करोड़ रुपये के एसटीएल को मंजूरी दी थी। बता दें कि विजय माल्या पर  900 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन-धोखाधड़ी का आरोप हैं।

VIJAY1

विदेशों में खरीदी करोड़ों की संपत्ति

मामले की जांच के लिए सीबीआई अदालत ने विदेशी अदालतों से जांच में सहयोग मांगा और अनुरोध पत्र (एलआर) स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम,अमेरिका और  मॉरीशस भेजे। चार्ट शीट में इस बात का जिक्र है कि भगोड़े विजय माल्या ने 2015-16 में यूनाइटेड किंगडम में 80 करोड़ की संपत्ति खरीदी थी। उसके अलावा 2008 में फ्रांस में 250 करोड़ की संपत्ति खरीदी थी और ये दौर वहीं था जब किंगफिशर एयरलाइंस बड़ा घाटा झेल रही थी क्योंकि माल्या ने बैंकों से लिया लोन नहीं चुकाया था। इससे साबित होता है कि भगोड़े के पास लोन चुकाने के लिए पैसा था लेकिन उसने चुकाया नहीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement