newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Milkipur Assembly By-election : अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में कब होगा उपचुनाव, निर्वाचन आयुक्त ने इस सीट पर मतदान की तारीख क्यों नहीं घोषित की?

Milkipur Assembly By-election : उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिनमें से 9 सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन 9 सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा जबकि रिजल्ट 23 नवम्बर को घोषित किया जाएगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिनमें से 9 सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की। इसके पीछे उन्होंने कारण यह बताया कि मिल्कीपुर सीट पर चुनाव संबंधी मामला कोर्ट में लंबित है। दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा विधायक अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने नामांकन फॉर्म भरते समय शपथ से जुड़ा मामला उठाया है।

मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बन जाने के चलते खाली हुई है। सपा ने अवधेश प्रसाद को लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से टिकट दिया था। वैसे मिल्कीपुर सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। यूपी में जिन 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की गई है उसमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल है। इन सभी सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 नवम्बर को की जाएगी और इसी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इन सभी 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आगामी 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी इसके बाद 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। इन 9 में से 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी है। अखिलेश यादव ने करहल से अपने भतीजे और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप को टिकट दिया है जबकि सीसामऊ सीट से जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी पर भरोसा जताया है। अब जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो जल्द ही बीजेपी और कांग्रेस भी अपने-अपने उम्मीदवार करेंगी।