newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDIA Alliance Meeting: अब कहां होगी इंडिया गठबंधन की अगली बैठक?, सामने आई ये बड़ी जानकारी

INDIA Alliance Meeting: माना जा रहा था कि आज संयोजक और लोगो पर अंतिम फैसला ले लिया जाए, लेकिन अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब माना जा रहा है कि इस पर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर अगली बैठक कब होगी, तो इस बारे में एनसीपी नेता सुप्रीया सुले ने मीडिया को बड़ी जानकारी दी है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली। पहले पटना, फिर बेंगलुरु के बाद आज मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में 13 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई। इसके अलावा तीन बिंदु वाला प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिसमें साझा चुनाव, साझा चुनाव प्रचार और जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया सरीखे नारे को गढ़ने का काम किया गया। बैठक में फैसला लिया गया है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में चुनाव प्रचार का सिलसिला शुरू किया जाएगा। जिसमें सभी दलों के नेता हिस्सा लेंगे। हालांकि, अभी तक बैठक में संयोजक और लोगो को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

माना जा रहा था कि आज संयोजक और लोगो पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब माना जा रहा है कि इस पर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर अगली बैठक कब होगी, तो इस बारे में एनसीपी नेता सुप्रीया सुले ने मीडिया को बड़ी जानकारी दी है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि सुप्रीया सुले ने मीडिया को बताया कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक दिल्ली में हो सकती है। लेकिन कब होगी। इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि आखिर अगली बैठक कब होगी, तो उन्होंने दिल्ली का जिक्र तो किया, लेकिन तारीख नहीं बताई। बहरहाल, अब आगामी दिनों में तारीख को लेकर क्या कुछ जानकारी सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

ध्यान दें, अगली बैठक में संयोजक पद, सीट शेयर सहित कई अन्य अहम मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे। बता दें कि बीते दिनों पटना और बेंगलुरु में बैठक हुई थी। पटना में हुई बैठक में कोई अहम फैसला तो नहीं लिया गया था, लेकिन आपको बता दें कि बेंगलुरु की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। इसी बैठक में गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया था। यह नाम रखने का सुझाव राहुल गांधी ने दिया था, जिस पर बाद में बीजेपी ने तंज कसा था।